/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/21/screenshot-183-2025-07-21-21-42-24.png)
थाना स्वार Photograph: (इंटरनेट मीडिया)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। माठखेड़ा क्षेत्र के गांव अहमदनगर में 17 एकड़ जमीन को लेकर पूर्व में भी मामा और मामी का मर्डर हो चुका है। अब इस जमीन के कूटरचित दस्तावेज से जमीन हड़पने की साजिश की गई। धमकी भी दी गई। इस मामले में जिला पंचायत सदस्य इम्तियाज हुसैन उर्फ चिंटू समेत सात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।
तहसील स्वार के गांव अहमदनगर में शबाना की लगभग 17 एकड़ कृषि भूमि है। इस भूमि को लेकर शबाना के मामा हाजी अकबर अली व मामी जैनब की उनके भांजे शकिर हुसैन, निसार हुसैन, मेहन्दी हसन व सिराज ने 16 जनवरी 2004 को हत्या कर दी थी। उनकी हत्या के बाद आराजी शबाना के नाम आ गई। शबाना को बहला फुसलाकर, डरा धमका कर चमरौआ गांव के जिला पंचायत सदस्य इम्तियाज हुसैन ने वर्ष 2023 शबाना की आराजी को अपने ड्राईवर फईम अली पुत्र अनवर ग्राम चमरव्वा व इलयास पुत्र शब्बीर हसन ग्राम अहमदनगर व मौ यामीन पुत्र मौ हनीफ ग्राम तालबपुर व महफूज अली पुत्र अकबर अली ग्राम तालबपुर व मौ सिराज पुत्र शब्बीर हसन ग्राम अहमदनगर व मो. याकूब पुत्र आशक अली ग्राम महुनागर को करा दिया। परन्तु उक्त तीनों बयनामों में जिन चैकों तथा आरटीजीएस को दर्शाया गया है, उन चैकों की कोई रकम शबाना को प्राप्त नहीं हुई है। शबाना ने खाते में कुछ चैक लगाये, तो उक्त चैक पर्याप्त धन ना होने के कारण बाउन्स हो गये। चेक बाउंस होने पर तहसील स्वार से दाखिल खारिज भी उक्त लोगों ने जमीन का करवा लिया। दिनांक 28 जून 2025 को इल्याज अहमद ने सभी अभियुक्त गणों से मिलकर शबाना की हत्या करने की धमकी दी।
शिकायत प्राप्त होने के बाद थाना स्वार में भादंसं की धारा 420, 467, 468, 471, 120-B, 506 के अंतर्गत जिला पंचायत सदस्य इम्तियाज हुसैन, इलयास अहमद, मो. यामीन, महफूज अली, फईम अली, मौ० सिराज, मो० याकूब के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया गया है।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/21/2122-2025-07-21-21-50-39.jpeg)
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: भाकियू ने मासिक पंचायत में उठाईं समस्याएं, समाधान के लिए गरजे किसान
Rampur News : 25 मोहर्रम : इमामबाड़ा खासबाग में नवेद मियां की हाजिरी
Rampur News: शिक्षक चुनाव में देर नहीं सभी कार्यकर्ता चुनाव में लगें : हरि सिंह ढिल्लो
Rampur News: मुख्यमंत्री के जनता दरबार में पहुंचा मामला, खेमपुर को अलग ग्राम पंचायत बनाने की मांग
Rampur News: रविवार को रामपुर में 14 केंद्रों पर होगी आरओ- एआरओ परीक्षा