/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/12/23-2025-09-12-22-40-30.jpeg)
जिला अस्पताल में बैठक लेते सीएमएस । Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर बी सी सक्सेना ने शुक्रवार को अस्पताल में तैनात कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर बैठक ली। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने सभी कर्मचारियों की समस्याओं को गहनता पूर्वक सुना। सभी कर्मचारियों ने एक एक करके समस्याओं के बारे में बताया। किसी कर्मचारी ने भुगतान से संबंधित, तो किसी ने ईएसआई कार्ड या फिर अन्य समस्याओं के बारे में अवगत कराया। सभी कर्मचारियों की समस्याओं को सुनते हुए मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने अस्पताल में तैनात जिम्मेदारों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए की जल्द ही उनकी समस्याओं का समाधान कराया जाए। उन्होंने कहा कि बेहतर काम करने वालों को शाबाशी मिलेगी तो गलत काम करने वालों को चेतावनी के बाद दंड भी मिलेगा। इसलिए कर्मचारी सोच लें, और अच्छा काम करें। इस अवसर पर डॉक्टर नूर मोहम्मद, विजेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: सामंती सुल्तानों का' जनाधार सिमटता जा रहा है पर अंहकार सिर चढ़कर बोल रहा हैः नकवी