/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/12/188-2025-09-12-22-25-28.jpeg)
पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी का रामपुर पहुंचने पर स्वागत करते भाजपा नेता। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। पूर्व केंद्रीय कैबिनेट मंत्री, वरिष्ठ भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नक़वी ने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि "लश्करे लफ्फ़ाजी की लम्पट लाबी" झूठ के झुनझुने, झांसे के झाड़ से सच के पहाड़ पर हमला कर खुद अपनी लुटिया डूबोने में जुटी हैं।
- पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी का रामपुर पहुंचने पर स्वागत, विरोधी दलों पर किए कड़े कटाक्ष
नक़वी ने आज यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि कुछ लोग, हाथ में संविधान की किताब, हरकत में व्यवधान की करतूत, से काल्पनिक भय-भ्रम के जरिए लोकतंत्र को परिवारतंत्र का बंधक बनाने की सनक, साज़िश, सियासत में लगे हैं। इसी का परिणाम है कि ऐसे सामंती सुल्तानों का'जनाधार सिमटता जा रहा है पर अंहकार सिर चढ़कर बोल रहा है,
श्री नकवी ने कहा कि मोदी सरकार निरन्तरता के साथ तीसरे कार्यकाल में ईमान, इक़बाल, इन्साफ़ के संकल्प के साथ सुशासन के सफल सफ़र को आगे बढ़ा रही है। आज़ादी के बाद पहली गैर-कांग्रेस सरकार है जो बिना कुनबे के सपोर्ट और कांग्रेस के रिमोट के स्थायित्व के साथ सुशासन, सफलता के कीर्तिमान स्थापित कर रही है। सामन्ती कुंड के सियासी झुंड की कुंठा,कटुता,कष्ट का कारण यही है।कांग्रेस का सिद्धांत रहा है कि या तो । उनके 'परिवार को सत्ता नहीं तो दूसरों के लिए समस्या,अस्थिरता का माहौल बनाओ।इस बार काग्रेसी कुनबा अपनी ही चतुराई के चक्रव्यूह में चारोखाने चित हो रहा है।
श्री नकवी ने कांग्रेस, सपा पर कटाक्ष करते कहा कि धृष्टतापूर्ण धमाल के धाराप्रवाह कमाल में जुटे खुराफ़ाती सोंच के खुड़पैची सूरमाओं का सत्तालोलुप सुरूर और गुरूर को जनता चुनावी चौपाल पर लगातार, बारम्बार गच्चा दे रही है।इस बार भी उत्तर प्रदेश में चौबीस के चुनावी चौपाल पर भी चारोख़ाने चित होगा।
श्री नकवी ने कहा कि 'कुनबे के कुंड में कैद कुंठित झुंड' वाले परिवार तंत्रके पराजित पराक्रमियों का ' जनतंत्र को परिवार तंत्र की प्ले पाठशाला समझने की नादानी ही उनकी परेशानी और नाकामी का नतीजा हैं।
श्री नकवी ने कहा कि मोदी-योगी या किसी भी भाजपा शासित राज्य सरकार ने मुसलमानों सहित किसी भी वर्ग के विकास में कमी नहीं की ,भले ही उनके साथ वोटों में कन्जूसी की गई हो। वक्त आ गया है जब हमें भाजपा के प्रति राजनैतिक पूर्वाग्रह से प्रदूषित किए गए, असहिष्णुता और अस्पृश्यता के मूड- मिज़ाज से मुक्त होना होगा। भाजपा मुल्क की हकीक़त है इसे नजरअंदाज करना मुल्क और मुसलमानों के लिए ठीक नहीं है। भाजपा के प्रति फैलाए गए 'भय-भ्रम की आफ़त को भरोसे की ताक़त परास्त, करना होगा।
श्री नकवी ने कहा कि छद्म धर्मनिरपेक्षता के चोले में साम्प्रदायिकता के खेला वाले खानदानी खिलाड़ियों की खटिया खड़ी, बिस्तर गोल करना होगा। भाजपा को खलनायक बनाने के हवा-हवाई हुड़दंग,हाहाकार, हंगामे से अल्पसंख्यकों, कमजोर तबक़ों को मुख्यधारा की आथिर्क, सामाजिक, राजनैतिक भागीदारी, हिस्सेदारी की नकारात्मक नाकेबंदी के दुष्टतापूर्ण दुराग्रहियों को दरकिनार करना होगा।
श्री नकवी ने कहा कि भाजपा के प्रति राजनैतिक अस्पृश्यता और मोदी जी के प्रति सियासी असहिष्णुता को पछाड़कर,भाजपा ने जनादेश- जनाधार की ताक़त से भारत को संवैधानिक सुधार और समावेशी सशक्तिकरण के स्वर्णिम काल का साक्षी बनाया है,देश की बेहतरी, तरक्क़ी के मद्देनज़र आर्थिक, सांस्कृतिक, सामाजिक, शैक्षणिक, प्रशासनिक, चुनावी, कृषि, स्वास्थ्य आदि क्षेत्रों में समावेशी, सर्वस्पर्शी सुधार ने भारत को सुशासन का प्रमाणित वैश्विक ब्रांड बना दिया है। जिसका नतीजा है कि दुनियाभर के संकट-कंटक को पछाड़कर भारत मजबूती से आगे बढ़ रहा है।
श्री नकवी ने कहा कि समावेशी,सर्वस्पर्शी सुधार पर सियासी साज़िशी प्रहार में जुटा बकवास बहादुरों का ब्रिगेड, कभी वोट चोरी का भ्रम, तो कभी संविधान पर संकट का भौकाल दिखाकर सुशासन की सामन्ती लिन्चिंग" से सत्तालोलुप लूट लाबी लूट पर छूट के लीगल लाइसेंस की बहाली के लिए सत्ता की चाबी चाहती है।
श्री नकवी ने कहा कि वैद्य वोटर की सुरक्षा-सम्मान, अवैध वोटों की समीक्षा लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए है,कुछ लोग वैद्य मतदाओं की सुरक्षा के बजाय अवैध वोटों की सुरक्षा में डटे हैं, फर्जी वोटों के वेरीफिकेशन पर सामन्ती फ्रस्ट्रेशन का बवाल करने वाले खुद सवाल के घेरे में हैं। जिन दलों परिवारों ने दशको इन्हीं वोटों की ताक़त पर एकछत्र राज किया हो आज सत्ता से बेदखल होते ही वोट चोरी दिख रही है।
श्री नकवी ने कहा कि बीजेपी से दूरी को मुसलमानों के एक बड़े वर्ग की मजबूरी बनाने वाले छद्म सेक्युलर सिंडिकेट के छल से रिहाई का रास्ता खुद मुस्लिम समाज को बनाना होगा। इसके लिए किसी को हराने के रिवाज को जिताने के मिज़ाज में बदलना होगा।आने वाला पंचायत और विधान सभा चुनाव रिवाज- मिज़ाज बदलने का सुनहरा अवसर है।
नक़वी अपने दो दिवसीय प्रवास पर आज भाजपा नेता जुगेश अरोड़ा के निवास पर उनका कुशलक्षेम के लिए गए, पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों से आगामी कार्यक्रमों और चुनाव पर चर्चा की इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष हरीश गंगवार, जिला पंचायत अध्यक्ष ख्यालीराम लोधी, राकेश मिश्रा, जुगेश अरोड़ा कुक्कू, महा सिंह राजपूत, मोहन लोधी, पंकज लोधी, रविंद्र सिंह रवि, शिरीष गुप्ता, राजीव मांगलिक, अशोक बिश्नोई, सतनाम सिंह, ओमप्रकाश लोधी, अजय सैनी, टेकचंद गंगवार, सोनू लोधी, समर सिंह चौहान, प्रदीप गुप्ता, आकाश सक्सेना, श्रीपाल सिंह चौहान, देवेंद्र सिंह, अर्जुन रस्तोगी, संजय नरूला, अनुज भारद्वाज, योगेंद्र चौहान, पीयूष कुमार, शिवम कुक्कू अरोड़ा, सुमित कुमार, संजू बाबा प्रजापति, विनोद कश्यप, दिनेश कश्यप, हरी बाबू राज आदि उपस्थित रहे।