Advertisment

रामपुर न्यूजः क्लब फुट डे पर जिला अस्पताल में बच्चों की हुई जांच, नोडल अधिकारी बोले- यह लाइलाज बीमारी नहीं

रामपुर में क्लब फुट डे पर बच्चों की जांच की गई। इस दौरान जिला अस्पताल डा. आरके वर्मा ने कहा कि जांच करके दवा कराएं। क्लब फुट लाइलाज नहीं है।

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

क्लब फुट डे पर बच्चो की जांच करते नोडल अधिकारी डा आरके वर्मा। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। जिला चिकित्सालय में क्लब फुट से ग्रसित नवजात शिशुओं को वर्ल्ड क्लब फुट डे के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम  के नोडल अधिकारी डॉ. आरके वर्मा द्वारा राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत अनुष्का फाउंडेशन के तहत फुट ब्रेस वितरित किए गए।

ग्रसित बच्चों के माता पिता को जागरूक किया गया कि क्लब फुट कोई ऐसी लाइलाज बीमारी नहीं है समय रहते इसका इलाज पूर्णता संभव है। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत बिलकुल मुफ़्त में कमरा नंबर 21 में प्रत्येक बुधवार में किया जा रहा है यह भी बताया गया कि पिछले वित्तीय वर्ष 2024- 25 में जनपद के क्लब फुट से ग्रसित 43 बच्चों का इलाज बिल्कुल  मुफ़्त में किया गया है। जिसमे सहयोगी संस्था अनुष्का  फाउंडेशन द्वारा सहयोग किया जा रहा हैं। इस अवसर पर आर्थोपेडिक सर्जन डॉ. लखवीर सिंह, मैनेजर सलाहकार मोहम्मद उवेस, अनुष्का फ़ाउण्डेशन से सबाहत अली प्रोग्राम कोर्डिनेटर एवं क्लब फुट से ग्रसित नवजात शिशुओं के माता पिता मौजूद रहे।

यह भी पढ़ेंः-

Rampur News: आजमगढ़ में डीएम ने अधिशासी अभियंता से की गाली गलौज, रामपुर में खौल उठे कर्मचारी- डीएम को सौंपा ज्ञापन

Advertisment

रामपुर में आज का मौसमः उमस भरी गर्मी पूरे दिन सताएगी, बारिश की संभावना 30

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस: आयुष और संस्कृति मंत्रालय ने रामपुर रजा लाइब्रेरी को देश के 189 'आइकोनिक लोकेशंस' में दिया स्थान

Advertisment
Advertisment