/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/18/1002412284-86f1aced.jpg)
रामपुर में जिलाधिकारी को ज्ञापन देते अभियंता व कर्मचारी।
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। आजमगढ़ में तैनात अधिशासी अभियंता के साथ जिलाधिकारी के गलत रवैया को लेकर उत्तर प्रदेश इंजीनियर संगठन ने काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया। इस मौके पर सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता इंजीनियर नवीन कुमार सिंह ने कहा कि इस घटना की जितनी निंदा की जाए उतनी कम है। ऐसे अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाए। अन्यथा संगठन प्रदेश स्तर पर उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
बुधवार को अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग गौरव सिंह, केवी सिंह के नेतृत्व में तमाम कर्मचारी एकत्र होकर सर्किट हाउस पहुंचे। जहां उन्होंने आजमगढ़ में तैनात जिला अधिकारी के गलत रवैया को लेकर जोरदार नारेबाजी प्रदर्शन किया। उसके बाद जुलूस की शक्ल में नारेबाजी करते हुए कलेक्ट सभागार पहुंचे। जहां उन्होंने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी जोगेंद्र सिंह को सौपा। इं. गौरव सिंह ने कहा कि 13 जून को जिलाधिकारी आजमगढ़ ने अधिशासी अभियंता को अपने कैंप कार्यालय में बुलाया। जब वह कार्यालय पहुंचे तो स्टेनो ने मोबाइल अपने पास जमा कर लिया। इसके बाद जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता के साथ गाली गलौज और अभद्र व्यवहार मारपीट करनी शुरू कर दी। इससे उत्तर प्रदेश इंजीनियर एसोसिएशन मे काफी रोष व्याप्त है। उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की है कि इस मामले मे जल्द ही कार्यवाही की जाए। अन्यथा एसोसिएशन प्रदेश स्तर पर आंदोलन करने को मजबूर होंगे। प्रदर्शन करने वालो मे इं. नवीन कुमार सिंह, इं. गौरव कुमार सिंह, इं. केवी सिंह, सहायक अभियंता कविता सिंह, हर्षित जैन, अब्दुल सत्तार, अभिषेक यादव, सरदार गुरमीत सिंह, रविंद्र पाल, उमामा रहमानी आदि मौजूद रहे।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/18/whatsapp-imag-2025-06-18-19-56-01.jpeg)
यह भी पढ़ेंः-
रामपुर में आज का मौसमः उमस भरी गर्मी पूरे दिन सताएगी, बारिश की संभावना 30 प्रतिशत