/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/05/188-2025-10-05-07-39-48.jpeg)
रजा पीजी कालेज में निबंध प्रतियोगिता में प्रतिभाग करते छात्र-छात्राएं। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। राजकीय रज़ा स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मिशन शक्ति 5.0 अभियान के अंतर्गत हिंदी विभाग की ओर से महिला सशक्तिकरण : वर्तमान परिप्रेक्ष्य और भविष्य की दिशा विषय पर निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय के छात्र-छात्रों ने बढ़- चढ़कर प्रतिभाग किया और उक्त विषय पर अपने विचार प्रभावी ढंग से प्रस्तुत करते हुए समाज में महिला सुरक्षा, शिक्षा तथा आत्मनिर्भरता की आवश्यकता पर सारगर्भित दृष्टिकोण व्यक्त किया।
निबंध प्रतियोगिता का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. जागृति मदान ढींगरा ने किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मिशन शक्ति अभियान छात्र-छात्राओं में आत्मविश्वास और सजगता जगाने का एक महत्त्वपूर्ण माध्यम है। साथ ही निबंध लेखन के माध्यम से अपनी रचनात्मकता और सामाजिक चेतना प्रकट करने के लिए प्रोत्साहित किया। इसी क्रम में कार्यक्रम की नोडल अधिकारी प्रो. मीनाक्षी गुप्ता ने छात्राओं को मिशन शक्ति 5.0 के तहत आयोजित किए जा रहे कार्यक्रमों की विस्तृत रूपरेखा साझा करते हुए छात्र- छात्राओं को उसमें उत्साहपूर्ण प्रतिभा किया।