Advertisment

Rampur News: मनकरा में हजरत महरूम शाह मियां के उर्स में जुटे अकीदतमंद

हजरत दादा महरूम शाह मियां साहब रहमतुल्लाहअलैह के उर्स शरीफ में अकीदतमंदों ने चादरपोशी की। तकरीर और कव्वाली में लोगों ने शिरकत की और लंगर तकसीम किया गया।

author-image
Akhilesh Sharma
1002854362

मनकरा में हजरत महरूम शाह मियां के मजार पर चादरपोशी करते अकीदतमंद। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

रामपुर,  वाईबीएन नेटवर्क। हजरत दादा महरूम शाह मियां साहब रहमतुल्लाहअलैह के उर्स शरीफ में अकीदतमंदों ने चादरपोशी की। तकरीर और कव्वाली में लोगों ने शिरकत की और लंगर तकसीम किया गया।

चमरौआ ब्लॉक के ग्राम मनकरा में हजरत महरूम शाह मियां का मजार शरीफ है। हर साल की तरह इस बार भी उर्स की तकरीबात अकीदत और अहतेराम के साथ मुनअकिद की गईं। ग्राम प्रधान संगठन के जिला उपाध्यक्ष काशिफ खां का मजार पर पहुंचने पर उर्स इंतेजामिया कमेटी द्वारा दस्तारबंदी कर इस्तकबाल किया गया। इसके बाद काशिफ खां ने ग्रामीणों के साथ मजार पर चादरपोशी की। मजार शरीफ पर मुनअकिद जलसे को उलेमा ने खिताब किया। मुकररिरों ने हजरत महरूम शाह मियां साहब रहमतुल्लाहअलैह की जिंदगी पर रौशनी डाली। मशहूर कव्वालों ने मजार पर कव्वाली के जरिये नजराना-ए-अकीदत पेश किया। कुल शरीफ की महफिल में सैकड़ों लोगों ने शिरकत की। महफिल-ए-कुल शरीफ के बाद लंगर तकसीम किया गया। मनकरा की मस्जिद के इमाम मौलवी अब्दुल कदीर और मजार के खादिम हजरत आले हसन मियां ने दुआ कराई।

इस मौके पर शहजान खां, सलीम अल्वी, मुनीर अहमद, ताहिर अली, शाकिर मलिक, गुलाम नबी, गुड्डू अल्वी, युसूफ, बाबू खां, डॉ अब्दुल वारिस, हाजी नबी हुसैन, मोहम्मद नाजिम, इस्तेकार अली, उस्मान अल्वी, आकिल मलिक, मेहंदी हसन, नूर हसन, सल्लन, खलील आदि मौजूद रहे।

यह भी पढें:-

Rampur News: बीएसएनएल ने मनाई रजत जयंती, रामपुर में विविध कार्यक्रम आयोजित

Advertisment

Rampur News: रामपुर के डिप्टी कलेक्टर आशुतोष कुमार होंगे अब शाहबाद के एसडीएम

Moradabad News: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील कांठ में आयोजित हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस

Moradabad news: उमरी कला में वन स्टॉप की टीम ने किया जागरूकता कार्यक्रम महिलाओं को अधिकारों की दी जानकारी

Advertisment

Advertisment
Advertisment