/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/04/199-2025-10-04-20-19-09.jpeg)
सील किया गया हेल्थ केयर सेंटर। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जनपद में बड़ी कार्यवाही की है। जनपद में इन दोनों अपंजीकृत लैब, अल्ट्रासाउंड और क्लीनिक संचालकों के खिलाफ युद्ध स्तर पर अभियान चलाया जा रहा हैं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर दीपा सिंह के निर्देश पर नोडल अधिकारी डॉक्टर देवेश चौधरी के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाया गया। छापेमारी करवाही होने से संचालकों में खलबली मच गई। कारवाई सिटी हेल्थ केयर, केजीएन लैब, फ्रैक्चर सूरजपुर, कुआं खेड़ा सूरजपुर, दलेल नगर में क्लीनिक को सील किया गया है। नोडल अधिकारी ने मौके पर मौजूद अस्पताल के स्टाफ से अभिलेख मांगे। लेकिन को भी अभिलेख नही दिखा सके। जिस पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने नर्सिंग होम को सील कर दिया। टीम की कार्रवाई से अन्य फर्जी संचालकों में हड़कंप मचा है। सीएमओ डा. दीपा सिंह का कहना है कि फर्जी तरह से चल रहे लैब, अल्ट्रा साउंड सेंटरों, झोलाछाप एवं नर्सिंग होमो का संचालन किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नही किया जायेगा। कार्यवाही के दौरान कई तो क्लीनिक संचालक शटर गिराकर फरार हो गए। लेकिन टीम में उन क्लीनिक पर नोटिस चस्पा कर दिए हैं।