/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/17/234-2025-08-17-23-19-08.jpeg)
रामपुर में मटकी फोड़ लीला में प्रस्तुति देते युवा। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर बाबा श्याम भक्त कमेटी कैंप द्वारा मटकी फोड़ कार्यक्रम और भव्य कीर्तन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में श्रीकृष्ण का अलौकिक श्रृंगार किया गया, जिसने श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इस अवसर पर मटकी फोड़ प्रतियोगिता का विशेष आकर्षण रहा। परंपरा के अनुसार दही और मक्खन से भरी मटकी को ऊंचाई पर बांधा गया और युवाओं ने एकजुट होकर इसे फोड़ने का प्रयास किया। वहीं, भजन संध्या में भगवान श्रीकृष्ण के भजनों की मधुर ध्वनि ने पूरे माहौल को आध्यात्मिक रंग में रंग दिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य कार्यकर्ताओं मनी कपूर, अजय भाटिया, हर्ष अरोड़ा, ज्योति अरोड़ा, सौरभ गिरोती, करण सिडाना, गौरव कपूर, गौतम नोनियल, उदय भाटिया, बृजमोहन भाटिया, आशीष आहूजा, तुषार आहूजा, योगेश भाटिया, दीपक अरोड़ा और राकेश सेठी का विशेष सहयोग रहा। जन्माष्टमी के ऐसे धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजनों से न केवल श्रद्धालु भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं का आनंद उठाते हैं, बल्कि समाज में आपसी भाईचारे और एकता की भावना भी मजबूत होती है।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: पुलिस लाइन में आधी रात तक चलीं श्री कृष्ण की लीलाएं, बच्चों की प्रस्तुतियों ने मोहा मन
Rampur News: ब्राह्मण महासभा ने धूमधाम से मनाया स्थापना दिवस, महिला प्रकोष्ठ को सौंपी जिम्मेदारी
Rampur News: बाढ़ से उफनाई कोसी नदी में डूबकर युवक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
Rampur News: बजरंग दल ने निकाली तिरंगा यात्रा, जोरदार स्वागत
Rampur News: श्याम के स्वागत में सजा रहसेना गांव, झांकियों ने कराई कृष्ण लीला की अनुभूति