Advertisment

Rampur News: साइबर सेल की टीम ने वापस कराए 1.17 लाख

रामपुर में साइबर सेल की टीम ने एक पीड़ित को ठगे गए एक लाख 17 हजार रुपये वापस कराए हैं। इससे पहले भी साइबर सेल की टीम पीड़ितों के रुपये वापस करा चुकी है।

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

पीड़ित रकम का पत्र देते साइबर सेल प्रभारी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। साइबर सेल की टीम ने पीड़ित को 1,17,998 रुपए वापस कराए हैं। ये राशि अज्ञात साइबर ठगो द्वारा इंटरनेट बैंकिंग के मध्यम से ली गई थी। इस मामले में पीड़ित ने सवार  साइबर सेल को साइबर पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई। इस मामले साइबर सेल पुलिस में पीड़ित के साइबर फ्रॉड कोई धनराशि को वापस कराया। जिसे पाकर उसका चेहरा खिल उठा। 
अगलगा रोड मोहल्ला रसूलपुर निवासी से 29 अप्रैल 2025 को  अज्ञात साइबर ठगोन इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से पीड़ित के खाते से 1,17,998.82 रुपए की धोख़ा धड़ी करके निकाल लिए। इस पर पीड़ित ने शिकायत साइबर पोर्टल पर दर्ज कराई। साइबर पोर्टल पर उल्लेख किया गया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा कैम्प कोला की फ्रेंचाइजी देने के नाम पर धनराशि ली गई थी। इस मामले में साइबर सेल की टीम ने तुरंत एक्शन लेते हुए कागजी प्रक्रिया शुरू कर दी। 27 जून को  साइबर सेल की टीम ने पीड़ित को रकम वापस करा दी। साइबर सेल के प्रभारी  प्रदीप मालिक ने लोगों से अपील की है कि ऑनलाइन लेनदेन में सावधानी बरतें। किसी भी अनजान फोन कॉल पर अपनी बैंक डिटेल ओटीपी बायोमैट्रिक डाटा ओपन कार्ड आधार कार्ड की डिटेल किसी के साथ साझा ना करें। सोशल मीडिया पर व्यक्तिगत जानकारी साझा ना करें। अंजान लिंक्स क्लिक न करें। अपने डिवाइस को सुरक्षित रखें पासवर्ड को मजबूत गुप्त रखें। ऑनलाइन उत्पीड़न के मामले में कंपनी प्रबंधन और पुलिस को सूचित करें। कोई भी घटना होने पर तुरंत साइबर हेल्पलाइन 1930 या वेबसाइट www.cyber crime.gov.in पर कॉल करके शिकायत दर्ज कराए।

Advertisment

यह भी पढ़ेंः-

Rampur Crime: नोएडा में नौकरी करता था, रामपुर आकर फंदे पर झूल गया युवक

Advertisment

Rampur weather: रामपुर में आज बारिश का 60 प्रतिशत नुमान, पूरे दिन सताएगी उमस भरी गर्मी

रामपुर न्यूजः सांसद बोले- अस्पताल में इलाज के सभी साधन मुहैया रहें, सांप-बिच्छू, कुत्ता काटे को बचाने के इंजेक्शन भी हों

Rampur News: रामपुर की जीडीपी प्रदेश की औसत जीडीपी से अधिक, डीएम बोले- उद्योगों की समस्याओं के समाधान के लिए प्रशासन प्रतिबद्ध

Advertisment
Advertisment