Advertisment

रामपुर न्यूजः सांसद बोले- अस्पताल में इलाज के सभी साधन मुहैया रहें, सांप-बिच्छू, कुत्ता काटे को बचाने के इंजेक्शन भी हों

रामपुर के सपा सांसद मोहिब्बुल्लाह नदवी ने बिलासपुर का दौरा किया और उच्च प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सा के हालात परखे। उन्होंने डाक्टरों से कहा कि मौसम अनुरूप इलाज के साधन मौजूद रहें। सांप-बिच्छू और काटे से बचाने के लिए इंजेक्शन का भी इंतजाम रहे।

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

मरीजों का हालचाल जानते सांसद मोहिब्बुल्लाह नदवी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। सांसद मोहिबुल्लाह नदवी ने बिलासपुर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान प्रभारी चिकित्साधिकारी से कहा कि सांप-बिच्छू, कुत्ता काटे को बचाने के इंजेक्शन भी हों। निरीक्षण के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी अन्य डाक्टर मौजूद मिले। 
   सांसद मोहिबुल्लाह नदवी ने प्रभारी से पूछा कि गंभीर बीमारियां जैसे डेंगू  सांप काटने पर कुत्ते काटने के इंजेक्शन की दवाइयों की क्या स्थिति है, तब प्रभारी ने बताया कि हमारे पास इन सभी गंभीर बीमारियों की दवाइयां डॉक्टर उपलब्ध हैं। सांसद नदवी ने मरीजों से भी उनका हाल-चाल पूछा। मरीजों से दवइयों के बारे में पूछा तब मरीजों ने सांसद को बताया कि हमें इस अस्पताल में दवाइयां अन्य जांच और जरूरत की चीज सही समय में मिल रही हैं। इस दौरान व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष अनस खान ने सांसद मोहिबुल्लाह को ज्ञापन सौंपा। अनस खा ने बताया की अस्पताल में ब्लड बैंक अल्ट्रासाउंड मशीन नहीं है, इससे मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ता है और अल्ट्रासाउंड ब्लड बैंक के लिए रामपुर व रुद्रपुर जाना पड़ता है।  सांसद ने आश्वासन दिया कि जल्द ही बिलासपुर के अस्पताल में अल्ट्रासाउंड मशीन व ब्लड बैंक की सुविधा उपलब्ध करा दी जाएगी।

जटपुरा में पीड़ित से मिले सांसद

अभी कुछ रोज पहले थाना मिलक के ग्राम जटपुरा में प्रदीप जाटव को कुछ सामान्य जाति के लोगों ने अपने घर में खींचकर बुरी तरह मारा पीटा तथा उसके नाखून भी खींच लिए थे। सांसद ने जटपुरा गांव पहुंचकर प्रदीप जाटव का हाल-चाल जाना और उसे पूरा भरोसा दिया कि प्रदीप जाटव को इंसाफ दिलाऊंगा। उसके साथ न्याय होगा। सांसद के साथ मीडिया प्रभारी महबूब अली पाशा एडवोकेट, याकूब खान, हाफिज ताहिर, अनस खान, परवेज मामू, हाजी अयूब, जुबेर अहमद, हाफिज नूरी, डॉक्टर मकतब, डॉक्टर मेहंदी हसन, आसिफ अली, नासिर शेख, राज बहादुर गौतम, अरशद अली एडवोकेट आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ेंः-

Rampur News: रामपुर की जीडीपी प्रदेश की औसत जीडीपी से अधिक, डीएम बोले- उद्योगों की समस्याओं के समाधान के लिए प्रशासन प्रतिबद्ध

Rampur News: सांसद बोले- आगरा एक्सप्रेसवे से कराएंगे रामपुर, शाहबाद-स्वार-चमरौआ की कनेक्टिविटी

Advertisment

Special Report: रामपुर का टांडा बन रहा सोना तस्करों का गढ़, हर साल करीब पांच सौ करोड़ का सोना पेट में छिपाकर लाते हैं तस्कर

रामपुर के टांडा में सोना तस्करः खुलेआम घूम रहे फाइनेंसर डाक्टर, नेता और कोटेदार, पुलिस की आंखें बंद

Gold Smugglers: टांडा में पासपोर्टों की जांच अधर में लटकी, दुबई-सउदी के चक्कर पे चक्कर काट रहे तस्कर

Advertisment
Advertisment