/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/22/34-2025-08-22-17-24-28.jpeg)
श्री कृष्ण भगवान की छट पर भजन गातीं महिलाएं। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क्)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। महा लक्ष्मी मंदिर चाह सोतियान में भगवान श्री कृष्ण की छठी महोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर मंदिर को फूल मालाओं से वंदनवार हरियाली से लाइट झालरों से सजाया गया भारी संख्या में भक्त महिलाओं ने भजन कीर्तन करते हुए बधाई गीतों में खूब झूमते हुए माखन मिश्री मेवा मिष्ठान पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।
इस महोत्सव में शामिल रहे भक्त सपरिवार हार्दिक शुभकामनाएं प्राप्त करने में भगवान राधा कृष्ण की कृपा प्राप्त हों। नारायण शर्मा अजय कुमार अग्रवाल शांति शर्मा अन्नू सैकड़ों लोग सामिल रहे पुजारी पंडित विश्वनाथ प्रसाद मिश्रा ने सभी भक्तों को छठी महोत्सव में शामिल होने की शुभकामनाएं दीं प्रार्थना करते हुए पुरोहित ने आरती की और सभी को फल मीठा माखन मिश्री तरल पदार्थ जल जीरा पेय वितरण किया गया। कड़ी चावल भी बांटा गया।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/22/45-2025-08-22-17-25-45.jpeg)
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: भाकियू ने पंचायत में उठाईं किसानों की समस्याएं. तत्काल समाधान की मांग