Advertisment

Rampur News: एसके कंस्ट्रक्शन कंपनी पर मंडराय खतरे के काले बादल

लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने निर्माण करने में हीलाहवाली बरतने की मामले में एसके कंस्ट्रक्शन कंपनी पर खतरे के बादल मंडराने शुरू हो गए हैं। इस मामले में ठेकेदार ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से जमानत राशि जमानत करने की गुहार लगाई है।

author-image
Akhilesh Sharma
WhatsApp Image 2025-09-29 at 2.51.39 PM

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने निर्माण करने में हीलाहवाली बरतने की मामले में एसके कंस्ट्रक्शन कंपनी पर खतरे के बादल मंडराने शुरू हो गए हैं। इस मामले में ठेकेदार ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से जमानत राशि जमानत करने की गुहार लगाई है।
   मालूम हो कि शाहबाद मतवाली रोड पर लोक निर्माण विभाग की और से पैच वर्क का कार्य कराया था। लेकिन कार्य में काफी अनियमितताएं बरती गई। इस मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों को लगी। इस मामले में संबंधित फर्म को कार्य में हीला हवाली बरतने के मामले में अधिकारियों ने लगातार नोटिस भेजे। लेकिन इसके बाद भी फर्म ठेकेदार की और से कोई जवाब नहीं दिया गया। लोक निर्माण विभाग के गौरव सिंह ने बताया कि पेचवर्क करने में फर्म ठेकेदार ने लापरवाही बरती गई है। इस मामले ने फर्म को ब्लैक लिस्टड करने के लिए कार्यवाही की जा रही है।

यह भी पढ़ेंः-

Rampur News: इंपैक्ट कालेज के 250 विद्यार्थियों को मिले टैबलेट्स, बच्चों में खुशी की लहर

Rampur News: सैफनी में पशु चराने गए वृद्ध की रामगंगा नदी में डूब कर मौत

Rampur News: बाइक की टक्कर से छात्र की दर्दनाक मौत

Advertisment

Advertisment
Advertisment