/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/29/2808dfe3-41e9-4a45-a489-5c824f62008a-2025-09-29-17-37-32.jpeg)
रामपुर में हादसे के बाद मृतक के परिजन। इंसेट में मृतक का फाइल फोटो। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। थाना सिविल लाइन क्षेत्र के मंडियां नादर बाग में एक बाइक सवार ने कक्षा एक के छात्र को पीछे से टक्कर मार दी। जिससे छात्र की मौके पर ही मौत हो गई। छात्र की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है और उनका रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस के मुताबिक चालक मौके से फरार हो गया। शव की कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया है।
मंडियां नादर बाग निवासी राजपाल के भाई राजीव की हयात हॉस्टिपल k पास देसी दवा की दुकान हैं। सोमवार की सुबह राजीव के साथ राजपाल का दस साल का बेटा जतिन जा रहा था। की इसी बीच हयात हॉस्टिपल के पास तेज रफ्तार बाइक सवार ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। जिससे जतिन की तो मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरी और चाचा राजीव की अंदरूनी चोट आई है। मृतक के परिजनों ने बताया कि जतिन क्षेत्र के सैफी किड्स एक्समेडी में कक्षा एक का छात्र था।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: देश को विश्व गुरु बनाना है तो आत्मनिर्भर भारत संकल्प के साथ जुड़ना होगा: अर्जुन रस्तोगी
Rampur News: रामपुर में अखिल भारतीय लोधी-राजपूत कल्याण महासभा का गठन, कई दिग्गज नेता रामपुर में जुटे