/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/30/ramganga-river-drowned-2025-09-30-09-30-40.jpg)
मोहल्ला खेड़ा निवासी अल्लू की फाइल फोटो
रामपुर-सैफनी, वाईबीएन नेटवर्क। रामगंगा नदी पर मवेशियों को चराने गए वृद्ध की नदी में डूब कर मौत हो गई। शव नदी के तेज बहाव में तीन किलोमीटर दूर मछुआरे की जाल में फंसा मिला। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने शव बाहर निकलवा कर पहचान कराई जिसके बाद परिजनों में कोहराम मचा गया।
सैफनी मोहल्ला खेड़ा निवासी अल्लू (65) वर्ष रोजाना की तरह रविवार दोपहर भी मवेशियों को चराने के लिए रामगंगा नदी किनारे गया था । देर शाम तक मवेशी खुद घर आ गये लेकिन अल्लू वापस नहीं लौटा तो परिजनो को चिंता हुई तो मोहल्ले वासियों के साथ नदी व जंगलों में तलाश के बाद परिजनों सूचना पुलिस को दी गई।पुलिस ने भी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर तलाश शुरू कर दी। सोमवार सुबह मधुपुरी गांव के पास मछुआरों ने देखा कि नदी में लगाए गए जाल में एक शव फंसा मिला तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने बताया कि परिजनों ने पोस्टमार्टम करने से इनकार कर दिया और शव को अपने साथ ले गए।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: खौद क्षेत्र में आम के बाग में पेड़ से लटका मिला युवक का शव, ग्रामीणों में फैली दहशत
Rampur News: बाइक की टक्कर से छात्र की दर्दनाक मौत