/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/04/235-2025-08-04-15-18-51.jpeg)
राजकीय रजा पीजी कालेज। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। राजकीय राजा स्नातकोत्तर महाविद्यालय में इंदिरा गांधी ओपन यूनिवर्सिटी के समन्वयक डॉक्टर सोमेंद्र सिंह ने बताया कि 2025 सत्र के लिए इग्नू में प्रवेश प्रक्रिया गतिमान है।
प्रवेश लेने की अंतिम तिथि इग्नू द्वारा बढ़कर 15 अगस्त कर दी गई है।इच्छुक अभ्यर्थी इग्नू वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से अपना प्रवेश सुनिश्चित कर सकते हैं। इग्नू के माध्यम से सभी तरह की कक्षाओं के लिए आवेदन किया जा सकता है। इसमें आनलाइन कक्षाएं होती हैं। संबंधित परीक्षा केंद्र परीक्षा होने के बाद उत्तीर्ण होने के बाद पढ़ाई पूरी होती है।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: हाउस और वाटर टैक्स को लेकर आज ज्ञापन देंगे व्यापारी
Rampur News: टांडा में कांवड़ियों का स्वागत, भक्तों ने लगाया भंडारा
Rampur News: आप नेता फ़ैसल लाला ने रामपुर के विकास के लिए अतिरिक्त बजट को वित्त मंत्री से की
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)