Advertisment

Rampur News: एक दिन पहले विधायक ने कहा- टांडा में दुकानें टूटीं तो इस्तीफा दे देंगे, दूसरे दिन 5 अगस्त को अतिक्रमण तोड़ने की हुई मुनादी

रामपुर जनपद के टांडा में अतिक्रमण में आ रहीं दुकानों को 5 अगस्त तक तोड़ने की रविवार को मुनादी होते ही खलबली मच गई। एक दिन पहले ही विधायक ने दुकानदारों को यह कहकर भरोसा दिलाया था अगर दुकानें टूटीं तो वे इस्तीफा दे देंगे।

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

टांडा में अतिक्रमण हटाने के लिए मुनादी करता ई-रिक्शा पर लगा लाउडस्पीकर। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। टांडा-बादली में एक बार फिर अतिक्रमण में दुकानें ध्वस्त होने का जिन्न बाहर आ गया। रविवार को सुबह-सुबह नगर में मुनादी हो रही थी कि पांच अगस्त तक अपना अतिक्रमण खुद हटा लें, अन्यथा जेसीबी से ध्वस्त कर दिया जाएगा। विधिक कार्रवाई भी की जाएगी और अतिक्रमण ध्वस्त करने का खर्चा भी संबंधित दुकानदारों से लिया जाएगा। एक दिन पहले ही विधायक शफीक अंसारी ने दुकानदारों को आश्वस्त किया था कि अब किसी की दुकान नहीं टूटेगी। यह भी कहा था कि अगर किसी की दुकान टूटी तो वे इस्तीफा दे देंगे। वह दुकानदारों के साथ खड़े होकर लाठी डंडा खाएंगे। वहीं रविवार को मुनादी होने से दुकानदारों में हड़कंप मच गया। लोग खुद ही अतिक्रमण तोड़ने में जुट गए हैं। 

रामपुर
मुनादी का पत्र Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

टांडा-बादली में करीब 1200 दुकानें अतिक्रमण की जद में आ रही हैं। लोक निर्माण विभाग ने नोटिस जारी करके लाल निशान लगा दिए थे। पांच अगस्त तक खुद अतिक्रमण हटा लेने के नोटिस चस्पा कर दिए थे। इस मामले में विधायक शफीक अंसारी मुख्यमंत्री से मिले तो लोगों ने इस भरोसे में ढिलाई दिखा दी कि अब शायद दुकानें नहीं टूटेंगी। इसके बाद कुछ लोग हाईकोर्ट गए जिन्हें कुछ दिन की राहत मिली है। इसके बाद गुरुवार की रात विधायक शफीक अंसारी ने दुकानदारों के साथ बड़ी बैठक की थी। इस बैठक में दुकानदारों ने विधायक को सम्मानित किया। उन्हें आश्वस्त कराया गया कि अब दुकानों पर बुलडोजर नहीं चलेगा। इसके साथ यह भी कहा था कि अगर दुकानदारों पर कोई आंच आई तो वे खुद उनके साथ होंगे और लाठी-डंडे खाएंगे। यही नहीं कहा था कि अगर दुकानदारों की दुकानें टूटीं तो वे इस्तीफा दे देंगे। विधायक को यह बात कहे हुए अभी एक दिन ही बीता था कि नगर में दुकानें तोड़ने के लिए मुनादी होने से खलबली मची हुई है। दुकानदार परेशान हैं। कुछ लोगों ने आज से खुद ही दुकानें तोड़नी भी शुरू कर दी हैं। 

Advertisment

भाजपा के सहयोगी अपना दल एस के हैं टांडा-स्वार के विधायक

टांडा के विधायक अपना दल एस के शफीक अंसारी हैं। अपना दल एस भाजपा का सहयोगी दल है। विधायक दुकानदारों की खुलकर पैरवी कर रहे हैं। जैसा आश्वासन उन्हें ऊपर से मिला उसी आधार पर दुकानदारों को अवगत करा दिया। लेकिन अतिक्रमण हटाने की प्रशासनिक प्रक्रिया जैसी की तैसी चल रही है। अधिकारियों का कहना है कि लोक निर्माण विभाग ने नियमानुसार नोटिस जारी किए हैं। इसी के तहत कार्रवाई हो रही है। विभागीय अधिकारी कहते हैं कि अब तक किसी ने लिखित आपत्ति नहीं दी है। जहां तक लोक निर्माण विभाग की हद है वहां तक अतिक्रमण हटाया जाएगा। 

इससे पहले नरपतनगर और बिजारखाता में हट चुका है अतिक्रमण

Advertisment
रामपुर
अपनी दुकानें खुद तोड़ने में जुटे लोग। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

जिस नियम के तहत लोक निर्माण विभाग ने नरपतनगर और बिजारखाता में अतिक्रमण हटने की कार्रवाई की उसी तरह टांडा बादली में की गई है। सड़क चौड़ीकरण के लिए अतिक्रमण हटाए जाने के अलावा अन्य कोई विकल्प मौजूद नहीं है। माना जा रहा है कि अब टांडा में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जल्द कराई जाएगी। 

रामपुर
अपनी दुकानें खुद तोड़ने लगे लोग। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
Advertisment

यह भी पढ़ेंः-

Rampur News: श्री त्रिपुरेश्वरी शक्तिपीठ की ओर से की गई कांवड़ियों की सेवा, भोग लगाकर बांटा प्रसाद

Rampur News: बैैंजनी गांव में नियुक्त आंगनवाड़ी कार्यकत्री की जांच कराने की मांग, समाधान दिवस में की शिकायत

शिक्षा मंत्री Ramdas Soren अस्वस्थ, सुदिव्य सोनू को मिला शिक्षा विभाग का अतिरिक्त प्रभार

Rampur News: सिमरा गांव के पास पुल पर होगा मरम्मत कार्य, पांच अगस्त से बिलासपुर-मिलक मार्ग पर नहीं चलेंगे भारी वाहन

Advertisment
Advertisment