/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/03/378-2025-08-03-22-18-54.jpeg)
श्रीष गुप्ता Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाइकोर्ट की बेंच के लिए अधिवक्ताओं के आंदोलन को रामपुर होटल एसोसिएशन द्वारा पूर्ण समर्थन दिया गया है। रामपुर होटल एवं वेंकेट हॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष श्रीष गुप्ता ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम में अधिवक्ताओं की मांग का पूर्ण समर्थन किया गया है।
श्रीष गुप्ता ने कहा कि प्रयागराज काफी दूर पड़ता है,सीधी ट्रैन भी कम है ।जबकि रामपुर केंद्र में पड़ता है यहां भूमि भी उपलब्ध है , ट्रेन , वायु सेवा ,सड़क मार्ग से सीधा जुड़ा है। सस्ता भी है होटल भी उपलब्ध है। अतः रामपुर में हाइकोर्ट की बेंच बनाई जानी चाहिए।रामपुर बार एसोसिएशन ओर रामपुर के राजनीतिक दलों को रामपुर में हाई कोर्ट बेंच के लिए प्रयास करना चाहिए । इस से रामपुर का पिछड़ापन भी दूर होगा कारोबार बढ़ेगा।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: हाउस और वाटर टैक्स को लेकर आज ज्ञापन देंगे व्यापारी
Rampur News: टांडा में कांवड़ियों का स्वागत, भक्तों ने लगाया भंडारा
Rampur News: आप नेता फ़ैसल लाला ने रामपुर के विकास के लिए अतिरिक्त बजट को वित्त मंत्री से की
Rampur News: खाद्यान्न के सत्यापन में कम मिला 98.61 क्विंटल राशन, रिपोर्ट दर्ज