Advertisment

Rampur News: वुड इंडस्ट्री पर जीएसटी 5% करने की मांग, उद्यमियों ने डीएम के माध्यम से प्रधानमंत्री को भेजा ज्ञापन

जिला उद्योग बंधु की बैठक में  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह को आईआईए के चेयरमैन श्रीष गुप्ता एवं आईआईए के पदाधिकारियों ने सौंपा, जिलाधिकारी ने ज्ञापन प्रधानमंत्री कार्यालय को भेजने के निर्देश दिए

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह को ज्ञापन सौंपते आईआईए के अध्यक्ष और अन्य पदाधिकारी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। जिला उद्योग बंधु की बैठक में  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह को आईआईए के चेयरमैन श्रीष गुप्ता एवं आईआईए के पदाधिकारियों ने सौंपा, जिलाधिकारी ने ज्ञापन प्रधानमंत्री कार्यालय को भेजने के निर्देश दिए। 
उद्योग बंधु की बैठक में आईआईए ने विद्युत से संबंधित समस्याएं प्रमुखता से उठाईं, श्रीकृष्णा ट्रेडिंग कंपनी, श्यामा ट्रेडर्स, शशिकांता मेटल्स, शिवप्रिया इंडस्ट्रीज,ओपल प्रीमियर, स्वाति मेंथोल की समस्याएं रखी गईं। इसके अलावा प्रदूषण विभाग से संबंधित समस्याएं उठाई गई। प्रदूषण विभाग के उच्च अधिकारियों की लगातार अनुपस्थिति पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताई और उन्हें तलब किया।
 जिलाधिकारी ने तुरंत ही सभी समस्याओं का संज्ञान लेकर समाधान करने के निर्देश दिए। बैठक में एसपी विद्या सागर मिश्रा को कुछ उद्यमियों को असामाजिक तत्वों द्वारा परेशान करने की शिकायत रखी गई।
एसपी ने तुरंत संबंधित इंस्पेक्टर को प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए ,एसपी विद्या सागर मिश्रा ने कहा कि किसी भी दशा में उद्यमियों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा,उद्यमियों को पूर्ण सुरक्षा दी जाएगी। उद्यमियों ने गत मीटिंग में सुरक्षा संबंधित निर्देश पर समस्या के समाधान जिलाधिकारी एवं एसपी का आभार प्रकट किया।  बैठक में डीआईसी मुकेश कुमार, विद्युत, श्रम, जीएसटी, माप तोल आदि सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। इस दौरान आईआईए के वाईस चेयरमैन उमेश अग्रवाल, आईआईए महिला चेयरपर्सन गार्गी सरदाना , प्रदीप गुप्ता, राम कुमार अग्रवाल, व्यापार मंडल के शैलेन्द्र शर्मा, संदीप सोनी, आशीष चौधरी, दीपक गोयल,  ठाकुर देवेंद्र सिंह, निक्की जोली,मेहुल डालमिया आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ेंः-

Rampur News: प्रधानी चुनाव की रंजिश के चलते दो पक्षों में संघर्ष, पुलिसकर्मी सहित आठ घायल

Rampur News: जिला अस्पताल में पुराने सीएमएस ने चार्ज नहीं छोड़ा, नए सीएमएस ने सरकारी गाड़ी ताले तोड़कर कब्जे में कर ली

Rampur News: मराठा मंडल के गणेश उत्सव में गणपति बप्पा के गीतों पर झूमे श्रद्धालु

Rampur News: शिक्षक दिवस पर शिक्षिका ऋचा शर्मा को मिलेगा राज्य पुरस्कार

Advertisment
Advertisment