/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/28/screenshot-209-2025-07-28-22-23-12.png)
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। शिक्षक विहीन एवं बंद विद्यालयों को अंत:जनपदीय एवं समायोजन के दूसरे चरण में इन विद्यालयों को पोर्टल पर खोलने की मांग को लेकर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिलाध्यक्ष रवेन्द्र गंगवार ने सचिव बेसिक शिक्षा परिषद को पत्र लिखा है।
पत्र में संगठन ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कल्पना देवी द्वारा सचिव उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद को लिखा पत्र का हवाला दिया है ज्ञापन सौंपा जिसको जिसकी प्रति महानिदेशक एवं शिक्षा निदेशक को भी भेजी गई हैं जिलाध्यक्ष रवेन्द्र गंगवार ने बताया कि समायोजन के प्रथम चरण में जनपद के कई शिक्षक वहीन एवं एकल शिक्षक से संचालित विद्यालयों को पोर्टल पर शिक्षक आवश्कता वाले विद्यालयों में नहीं खोले जाने के कारण सरप्लस शिक्षकों द्वारा आवेदन करने का मौका ना होने के कारण विद्यालय बंद और एकल रहे यदि दुबारा दूसरे चरण में इन विद्यालयों को पोर्टल पर नहीं खोला गया तो ये विद्यालय बंद एवं एकल शिक्षक के सहारे संचालित होंगें जिसके कारण बच्चों की बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होगी दूसरे चरण के स्थानांतरण एवं समायोजन में ऐसे विद्यालयों के नाम पोर्टल पर शिक्षक आवश्यकता वाले विद्यालय खोले जाए जिससे सरप्लस शिक्षक इन विद्यालयों में ऑनलाइन आवेदन कर सके । जिससे जनपद में कोई विद्यालय बंद व एकल शिक्षक के सहारे न चले।निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार नियमावली में 0से 60 छात्र संख्या तक 2 शिक्षक प्राथमिक विद्यालय में एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय में तीन शिक्षकों की नियुक्ति का प्रावधान है जो विज्ञान/गणित भाषा सामाजिक विषय के होने चाहिए। बंद विद्यालयों में विभाग द्वारा वैकल्पिक व्यवस्था कर रखी है एकल शिक्षक के कारण बच्चों की पढ़ाई एवं समस्त शैक्षिक गतिविधियों को संचालित करने में शिक्षकों को दिक्कत होती है। मांग करने वालो में जिला महामंत्री विपेंद्र कुमार, विजय पाल, अनिल कुमार, डॉ वसीम अहमद, रोहित सक्सेना, विनीत कुमार, देवेंद्र कुमार, किरन लता, ममता, मीनाक्षी, अर्चना, ममता वर्मा, नीतू गुप्ता, सोनी गुप्ता, अवंतिका गुप्ता, किरण भारद्वाज, तनुजा सिंघल, विनोद कुमार, अभिनव सक्सेना, निर्मल चंदराय ने मांग रखी।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: जनपद को तंबाकू मुक्त बनाने को जिला अस्पताल में कव्वाली कार्यक्रम आयोजित
Rampur News: तीर्थों में किए गए पाप यज्ञ-हवन से ही दूर होते हैंः पंडित विश्वनाथ