/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/11/23-2025-10-11-23-26-06.jpeg)
कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपते भावधस के पदाधिकारी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। धर्म स्वतंत्रता कानून के समर्थन व इस कानून को पूरे देश में लागू कराने की मांग को लेकर भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज (भावाधस ) व सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ता अम्बेडकर पार्क में एकत्र हुए। धरना-प्रदर्शन करके राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा।
भावाधस के राष्ट्रीय संयुक्त मंत्री दीप सिंह राही के नेतृत्व में जिला अधिकारी कार्यालय पर पहुंच कर धरना प्रदर्शन कर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा। जिसमें कहा कि देश के उत्तर प्रदेश , हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश आदि राज्यों में धर्मान्तरण को रोकने प्रदेश सरकारों ने धर्म स्वतंत्रता कानून लागू कर रखें यह क़ानून समाज में सभी लोगो को अपने अपने धर्म में आस्था रखने व मानने की आजादी देता है। लेकिन इस कानून में दूसरे धर्म के लोगो का छल कपट लोभ लालच देकर या लव जिहाद के नाम पर धर्मान्तरण कराना गैरकानूनी दण्डनीय अपराध माना गया है। इस कानून से परेशान होकर कुछ देश विरोधी षड्यंत्रकारी विधर्मी ताकतें जो हिन्दू संस्कृति को विघटित करना चाहती है। इन्होंने परेशान होकर सुप्रीम कोर्ट याचिका दायर कर इन कानूनों पर रोक लगाने की मांग कर रहे, क्योंकि ईसाई मिशनरी व मुस्लिम जमाते दलितों , पिछड़ों, आदिवासियों को छल कपट लोभ लालच देकर व लव-जेहाद के नाम पर देश में धर्मान्तरण करा रही हैं। धर्म स्वतंत्रता कानून हर धर्म की सुरक्षा करता है और ना कि किसी को धर्म से वंचित करता है। भावाधस की मांग कि धर्म स्वतंत्रता कानून पूरे देश मे कड़ाई से लागू किया जाए। धर्मान्तरण कर चुके लोगों को जांच कराकर आरक्षण से वंचित किया जाये। धरना प्रदर्शन में भावाधस के राष्ट्रीय संचालक दीप लव, प्रदेश सचिव प्रेम नरेश वाल्मीकि, जिला अध्यक्ष अनिल राज वाल्मीकि, विश्व हिन्दू परिषद के जिला अध्यक्ष अमरनाथ वाल्मीकि आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: सिविल लाइंस पुलिस ने चोरी किए माल के साथ दो बदमाशों को पकड़ा
Rampur News: तेज रफ्तार डंपर ने कार को रौंदा, अधिवक्ता की मौत, दरोगा घायल