/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/11/12-2025-10-11-23-10-48.jpeg)
सिविल लाइंस थाना पुलिस ने पकड़ा वांछित अभियुक्त। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। सिविल लाइंस पुलिस ने चोरी किए माल के साथ दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करके कोर्ट में पेश कर दिया हैं।
जनवरी माह में पंजाब नगर स्थित सरकारी स्कूल के ताले तोड़कर चोरों ने माल चोरी करके रफू चक्कर हो गए थे। इस मामले में पुलिस को अज्ञात चोरों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी गई थी। चोरी का खुलासा करने के लिए फिर प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार ने कई टीमों का गठन किया था। इसी बीच थाना अध्यक्ष को सूचना मिली कि गांव वजीरपुर से रायपुर की ओर जाने वाले रास्ते पर दो व्यक्ति प्रेम पटवारी वाली गली निवासी साबर और मुरादाबाद मुंडा पांडे निवासी ओंकार खड़े हुए हैं। पुलिस ने मौके पर जाकर घेराबंदी करके दोनों को दबोच लिया। पूछताछ करने पर पुलिस के ने दोनों के पास से दो टेबलेट, गैस चूल्हा और अन्य बर्तन भी बरामद किए हैं। इस मामले में थाना अध्यक्ष संजीव कुमार का कहना है कि दोनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करके चालान कर दिया है।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: तेज रफ्तार डंपर ने कार को रौंदा, अधिवक्ता की मौत, दरोगा घायल
Rampur News:रामपुर के विकास के लिए नगर विधायक आकाश सक्सेना को दे रखा है ब्लैंक चेक : एके शर्मा