/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/10/1002880055-2025-10-10-19-27-39.jpg)
मृतक प्रताप सिंह गंगवार। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। बिलासपुर से घर लौटते समय अधिवक्ता की कार को तेज रफ्तार डंपर ने जोरदार टक्कर मारकर रौंद दिया। जिससे अधिवक्ता की मौत हो गई। कार में साथ बैठा दरोगा घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया। वहीं अधिवक्ता की मौत से शोक की लहर दौड़ गई।
बिलासपुर क्षेत्र के गांव राठौरदा निवासी अधिवक्ता प्रताप सिंह गंगवार गुरुवार की रात को कार से बिलासपुर से घर वापस लौट रहे थे। इस दौरान तेज रफ्तार डंपर ने उनकी कार में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। यह देख मौके पर लोगों की भीड़ जुड़ना शुरू हो गई। मिलक के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि अभी कोई तहरीर नहीं आई हैं। परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
यह भी पढ़ें:-
Rampur News:रामपुर के विकास के लिए नगर विधायक आकाश सक्सेना को दे रखा है ब्लैंक चेक : एके शर्मा
Rampur News: दूसरी टाउनशिप के लिए रामपुर विकास प्राधिकरण को मिले 100 करोड़ रपये