/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/01/123-2025-10-01-21-08-26.jpeg)
गांधी समाधी पर एकत्र बीएसएनएल के अधिकारी व कर्मचारी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के गठन को आज 25 वर्ष पूर्ण हो गए। वर्ष 2000 में स्थापित बीएसएनएल ने अपनी रजत जयंती के अवसर पर रामपुर प्रचालन क्षेत्र में विभिन्न सामाजिक, सांस्कृतिक एवं जनहितकारी कार्यक्रमों का आयोजन किया।
कार्यक्रमों की शुरुआत 30 सितंबर को रक्तदान शिविर से हुई। बीएसएनएल की ओर से आयोजित इस शिविर में कर्मचारियों सहित स्थानीय नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और रक्तदान किया। 1 अक्टूबर को रजत जयंती समारोह का शुभारंभ सहायक महाप्रबंधक त्रिनेत्र सिंह पांगती के उद्बोधन से हुआ। इसके उपरांत बीएसएनएल अधिकारियों, कर्मचारियों तथा फ्रेंचाइजी की भागीदारी से एक बाइक रैली निकाली गई। रैली बीएसएनएल कार्यालय से प्रारंभ होकर कचहरी मार्ग, शाहबाद गेट व माला रोड से होती हुई गांधी समाधि पर जाकर संपन्न हुई, जहां महात्मा गांधी एवं अन्य वीर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की गई। इसके पश्चात वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए पौधारोपण किया।
सायंकालीन सत्र में बीएसएनएल परिसर में सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ केक काटकर हुआ। इस दौरान अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने अपने विचार साझा किए। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में कर्मचारियों व उनके बच्चों ने गीत, नृत्य और खेलकूद प्रतियोगिताओं में प्रतिभा का प्रदर्शन कर सभी का मन मोह लिया। समापन अवसर पर सहायक महाप्रबंधक त्रिनेत्र सिंह पांगती ने उपस्थित सभी अतिथियों, अधिकारियों, कर्मचारियों एवं प्रतिभागियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बीएसएनएल की यह रजत जयंती संस्था की उपलब्धियों के साथ-साथ उपभोक्ताओं के विश्वास का प्रतीक है।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से मैनेजर विनय श्रीवास्तव, एसडीई राजेंद्र कुमार, विकास कुमार, संदीप शर्मा, जेटीओ सत्यवीर सिंह, रमेश चंद्रा, फैज अंसारी, रजत शाह, विशाल तरैया, सचिन अग्रवाल, जितेंद्र दिवाकर, प्रदीप कुमार, आलोक कुमार राठौर, लेखाधिकारी शिवम गुप्ता तथा अवर अभियंता फरहान, मुन्नन, नूरुल हसन, रामौतार, हिमांशु सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350 साला शहीदी के उपलक्ष में सहज पाठ में जुटी संगत
Rampur News: विवाहिता की गला दबाकर हत्या, ससुराल वालों पर लगाया आरोप