/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/04/moradabad-2025-10-04-17-48-45.png)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद में जिलाधिकारी अनुज सिंह की अध्यक्षता में तहसील कांठ में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान विभिन्न विभागों से संबंधित 55 शिकायती पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से 08 का मौके पर निस्तारण सुनिश्चित कराया गया।
डीएम ने दिए निर्देश राजस्व टीम मौके पर जाकर नियमानुसार विवाद का समाधान कराएं
जिलाधिकारी ने जनसुनवाई के दौरान सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने विभाग से जुड़ी आमजन की शिकायतों के समाधान में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें और यह सुनिश्चित करें कि समयबद्ध तरीके से निस्तारण होना चाहिए। जमीनी विवादों से जुड़े मामलों पर उन्होंने कहा कि राजस्व टीम मौके पर जाकर नियमानुसार विवाद का समाधान कराएं।
।
ग्राम पंचायतों में साफ सफाई को बेहतर तरीके से लागू कराने के लिए भी जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए तथा कहा कि पात्र लाभार्थी को योजनाओं के अंतर्गत लाभान्वित करने में कोई लापरवाही न बरती जाए।
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: नि:शुल्क दलहन और तिलहन बीज मिनीकिट के लिए ई-लॉटरी से चयनित कृषकों की सूची जारी
यह भी पढ़ें: जुम्मे की नमाज में ड्रोन कैमरे से निगरानी: चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात, नमाज बाद कौम की तरक्की; आपसी भाईचारे के लिए की गई दुआ
यह भी पढ़ें: बाथरूम में रखी पानी से भरी बाल्टी में दो वर्षीय मासूम की डूब कर हुई मौत