Advertisment

Rampur News: सहकारिता विभाग की सदस्यता महाभियान-2025 के अंतर्गत कार्यशाला शुरू, एक माह तक प्रशिक्षित होंगे पैक्स सचिव

सहकारिता विभाग द्वारा सदस्यता महाभियान वर्ष 2025 के अंतर्गत रामपुर शहर स्थित जिला सहकारी बैंक के सभागार में कार्यशाला का आयोजन जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष मोहन लाल सैनी की अध्यक्षता में किया गया। यह अभियान 12 सितम्बर से 12 अक्टूबर तक चलेगा

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

सहकारी बैंक सभागार में कार्यशाला में मौजूद पदाधिकारी व अधिकारी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। सहकारिता विभाग द्वारा सदस्यता महाभियान वर्ष 2025 के अंतर्गत रामपुर शहर स्थित जिला सहकारी बैंक के सभागार में कार्यशाला का आयोजन जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष मोहन लाल सैनी की अध्यक्षता में किया गया। यह अभियान 12 सितम्बर से 12 अक्टूबर तक चलेगा। 

रामपुर
कार्यशाला में मौजूद अधिकारी व कर्मचारी व सहकारिता से जुड़े किसान। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

कार्यशाला में एम-पैक्स सचिवों को जनपद के निर्धारित लक्ष्य की पूर्ति के लिए कार्ययोजना तैयार करने के दिशा-निर्देश दिये गये। सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता डॉ. गणेश गुप्ता ने बताया कि वर्तमान समय में जनपद में कुल 80 प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति (एम पैक्स) है। उन्होंने बताया कि सहकारिता विभाग द्वारा सहकारी समितियों के सदस्यता महाभियान वर्ष 2023 में जनपद रामपुर में लगभग 55000 सदस्य बनाये गए थे, जो प्रदेश में तीसरे  स्थान पर था। उन्होंने बताया कि सहकारी समिति क्षेत्र का कोई भी व्यक्ति सदस्य बन सकता है। समिति का सदस्य बनने से समिति से केसीसी लोन, पशुपालन और डेयरी पालन, मत्स्य पालन लोन आसानी से ले सकते हैं।
उन्होंने यह भी बताया कि जो व्यक्ति सदस्य होगा उसे समिति से उर्वरक हेतु पासबुक दिया जायेगा, जिस  आधार पर किसान को समिति से उर्वरक प्राप्ति  में प्राथमिकता  दी जाएगी। इसके अलावा समिति का सदस्य  समिति  चुनाव  प्रक्रिया  में भाग लेने हेतु अहर्ता हासिल हो जाएगी। कार्यशाला में विशिष्ट अतिथि जिला अध्यक्ष हरीश गंगवार, पिछड़ा वर्ग आयोग के प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्य प्रकाश पाल, जिला विकास नाबार्ड बैंक अभिषेक मिश्रा, सचिव/मुख्य कार्यपालक अधिकारी डीसीबी यस पी त्रिपाठी, समस्त अपर जिला सहकारी अधिकारी,सहायक विकास अधिकारी, समस्त एम पैक्स सचिव और सभापति द्वारा प्रतिभाग किया गया।

यह भी पढ़ेंः-

Rampur News:गुरु तेग बहादुर साहिब जी की शहादत को समर्पित नगर कीर्तन का रामपुर में भव्य स्वागत

Advertisment

Rampur News: पुरानी तहसील में लगे एक दिवसीय रोजगार मेले में 131 अभ्यर्थी चयनित

Advertisment
Advertisment