/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/09/367-2025-09-09-22-42-18.jpeg)
खंड शिक्षा अधिकारी का स्वागत करते राष्ट्रीय़ शैक्षिक महासंघ के पदाधिकारी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ का प्रतिनिधिमंडल नवागत खंड शिक्षा अधिकारी चमरौआ मदन लाल वर्मा से मुलाकात करने पहुंचा। उनका पुष्पगुच्छ एवं माला पहनाकर स्वागत किया।
संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष विनीत श्रीवास्तव ने संगठन की पदाधिकारीगणों का परिचय कराया साथ ही नवागत खंड शिक्षा अधिकारी मदनलाल वर्मा को शैक्षिक उन्नयन एवं रचनात्मकता कार्यों में पूर्ण सहयोग करने का आश्वासन दिया। ब्लॉक महामंत्री अलोक सक्सेना ने शिक्षकों की अवकाश एवं अन्य कार्यों की समय अवधि में करने की मांग रखी। खंड शिक्षा अधिकारी ने संगठन को आश्वाशन दिया कि शिक्षकों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर समाधान कराया जाएगा। किसी शिक्षक को कोई समस्या हो तो मुझे सीधे अवगत करा सकते हैं।
इस मौके पर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिलाध्यक्ष रवेन्द्र गंगवार प्रचार मंत्री नरेश कुमार मुन्ना सैय्यद वसीम मनोज गुज्जर अनीता गुप्ता मीना शर्मा काजल सैनी डॉ पूनम आनंद एकता माथुर गीता यादव नीतू सिंह घनावा शर्मा वरुणआर्य परितोष सिंह ओमप्रकाश सिंह फ़िरासत हुसैन मोहित सक्सेना सैय्यद शाकिब आदि मौजूद रहे।