/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/29/5-2025-10-29-22-50-24.jpeg)
जिला अस्पताल में कनेक्टिविटी ठप होने से पर्चा बनवाने को लगी मरीजों की लाइन। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। जिला अस्पताल के पर्चा काउंटर पर लगे कम्प्यूटर की नेट कनेक्टिवटी बुधवार को ठप हो गई। जिससे पर्चे बनवाने में मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
जिला अस्पताल में मैनुअली और कंप्यूटर से पर्चे बनते हैं। हालांकि ज्यादातर कम्प्यूटर से पर्चे बनते है। जिससे कि पर्चा बनने में किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। बुधवार को जिला अस्पताल में नेट कनेक्टिवटी ठप होने से पर्चा बनाने में मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। भीड़ की स्थिति ये रही कि काउंटर से लेकर प्लास्टर रूम तक लंबी लाइन लगी रही। ऐसे में मरीजों को पर्चा बनवाने के लिए काफी देर तक इंतज़ार करना पड़ा। पर्चा काउंटर पर तैनात कर्मचारियों ने इस बारे में अस्पताल प्रशासन को भी बताया। प्रशासन ने समस्या का समाधान कराए जाने को लेकर नेट कनेक्टिवटी को चालू करने के लिए कर्मचारियों को लगाया हैं।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/29/22-2025-10-29-22-50-59.jpeg)
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: अजीतपुर से पनवड़िया में शिफ्ट हुआ एआरटीओ ऑफिस
Rampur News: आजम खां से मिले इरफान सोलंकी, विधायक पत्नी और चाचा भी साथ थे, बोले-यह व्यक्तिगत मुलाकात
Rampur News: विद्यालय के साफ-सुथरे और आकर्षक भौतिक परिवेश की प्रशंसा की
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us