/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/08/1003001261-2025-11-08-20-58-40.jpg)
अजय कुमार द्विवेदी, जिलाधिकारी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण-2025 (SIR) के अंतर्गत निर्धारित तिथिवार कार्यक्रम में रुचि न लेने और निर्वाचन कार्यों में लगातार लापरवाही बरतने वाले 3 अधिकारियों के विरुद्ध जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने वेतन बाधित करते हुए प्रतिकूल प्रविष्टि निर्गत की है। साथ ही इन अधिकारियों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए निर्वाचन आयोग को संस्तुति पत्र भेजा है।
- निर्वाचन आयोग स्तर से तीनों अधिकारियों पर होगी अनुशासनात्मक कार्रवाई, जिलाधिकारी ने भेजी संस्तुति
विधानसभा क्षेत्र- 37 रामपुर के अंतर्गत खण्ड विकास अधिकारी, चमरौआ प्रमोद कुमार सिंह, खण्ड विकास अधिकारी सैदनगर प्रदीप कुमार चौधरी व खण्ड शिक्षा अधिकारी, नगर क्षेत्र स्वदीप कन्नौजिया को सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (एईआरओ) के रूप में नियुक्त किया गया है।
निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के कार्य की बूथवार समीक्षा बैठक में ये तीनों एईआरओ उपस्थित नहीं हुए, इससे पूर्व में भी इनके द्वारा निर्वाचन सम्बन्धी कार्यों में लापरवाही बरती जा चुकी है। निर्वाचन कार्य में लापरवाही और संवेदनहीनता के दृष्टिगत प्रशासनिक स्तर से इन अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है। वर्तमान में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण का कार्य चल रहा है जिसकी प्रगति को लेकर लगातार मॉनिटरिंग भी मा. आयोग द्वारा की जा रही है।
जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी ने विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण-2026 में किसी भी प्रकार की लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई के लिए निर्देशित किया है।
यह भी पढ़ें:-
Rampur News: सही वोट और सही मतदाता सूची से मजबूत होगी लोकतंत्र की नींव: हरीश
Rampur News: रामपुर के 200 स्कूलों को तंबाकू मुक्त घोषित किया जाएगा, 14 टीमें गठित
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us