/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/08/1003000791-2025-11-08-19-05-43.jpg)
तंबाकू नियंत्रण के लिए मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में प्रशिक्षण में मौजूद अधिकारी व कर्मचारी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद रामपुर के 200 शिक्षण संस्थानों को मॉडल के तौर पर तंबाकू मुक्त घोषित करने के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने 14 टीमों का गठन किया है। 12 टीमें ब्लॉक स्तर पर कार्य करेंगी जबकि दो टीमें अर्बन स्तर पर रहेंगी।
इन सभी टीमों का प्रशिक्षण मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में आयोजित किया गया, जिसमें जिला सलाहकार डॉक्टर शहजाद हसन का नोडल अधिकारी डॉक्टर संतोष कुमार एवं उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आरके वर्मा द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। शिक्षा संस्थानों को तंबाकू मुक्त में घोषित करने के लिए विद्यालय में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। जिससे बच्चों को तंबाकू से होने वाले नुकसान के बारे में जागरूक किया जा सके एवं कोटपा अधिनियम के अनुपालन हेतु धारा 4 एवं धारा 6A का साईनेज प्रत्येक विद्यालय में लगाया जाएगा। प्रधानाचार्य द्वारा स्वयं के विद्यालय का मूल्यांकन करते हुए घोषणा पत्र जारी किया जाएगा। इसके अलावा जनजागरूकता एवं आम जनमानस के जागरूक करने के लिए शहर के प्रमुख चौराहों पर तंबाकू मुक्त युवा अभियान 3.0 के होर्डिंग लगाए गए हैं जिससे अधिक से अधिक युवाओं को इस कार्यक्रम से जोड़ने की प्रेरणा मिले।
यह भी पढ़ें:-
Rampur News: मदारपुर मढ़ी पर बनारस जैसा गंगा उत्सव का भव्य आयोजन, गंगा महाआरती और दीपोत्सव
Rampur News: शाहबाद के रामगंगा पुल पर चंदौसी के बाइक सवार को वाहन ने रौंदा, मौत
Rampur News: मिलक के गांव में घर से 400 मीटर की दूरी पर पड़ा मिला निजी बस के कंडक्टर का शव
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us