Advertisment

Rampur News: 28 दिसंबर को होगा अग्रवाल सभा का वार्षिकोत्सव और शोभायात्रा, आजीवन सदस्य्ता अभियान की शुरुआत

अग्रवाल सभा कार्यकारिणी सदस्यों की एक सभा का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य कार्यकारिणी, अग्र सारथी और अग्र भारती तीनों ही कार्यकारिणी के सदस्य उपस्तिथ रहे। जिसमें 28 दिसंबर को वार्षिकोत्सव और शोभायात्रा निकालने के साथ सदस्यता अभियान पर चर्चा हुई।

author-image
Akhilesh Sharma
1002999863

अग्रवाल सभा कार्यकारिणी की बैठक में मौजूद पदाधिकारी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। अग्रवाल सभा कार्यकारिणी सदस्यों की एक सभा का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य कार्यकारिणी, अग्र सारथी और अग्र भारती तीनों ही कार्यकारिणी के सदस्य उपस्तिथ रहे। जिसमें 28 दिसंबर को वार्षिकोत्सव और शोभायात्रा निकालने के साथ सदस्यता अभियान पर चर्चा हुई। 

महामंत्री अजय अग्रवाल ने बताया की सभा में सर्वप्रथम अग्र बंधुओं को आजीवन सदस्य बनाने पर बल दिया गया जिसकी जिम्मेदारी कार्यकारिणी सदस्यो को दी गयी। तत्पश्चात अग्रसेन महाराज जी की शोभा यात्रा की रूप रेखा तैयार की गयी जो शहर के बिभिन्न मार्गो से होकर उत्सव पैलेस रामलीला ग्राउंड पर संपन्न होंगी। 

IMG-20251107-WA0271
अग्रवाल सभा कार्यकारिणी की सभा में मौजूद सदस्य। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

कार्यक्रम रूपरेखा : 

28 दिसम्बर की सुबह 7 बजे अग्रथोन (दौड़ प्रतियोगिता) का आयोजन होगा, 12 बजे से शोभा यात्रा निकाली जाएगी, 3 बजे से खेल कूद प्रतियोगिताये होंगी, 5 बजे से स्टैंडप कॉमेडियन का शो रहेगा और तत्पश्चात अग्र बंधुओ का सम्मान, प्रतियोगिता मे प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों का सम्मान, मीडिया बंधु सम्मान और रात्रि सहभोज रहेगा।

Advertisment

अग्रवाल सभा के अध्यक्ष प्रवेश अग्रवाल ने शहर के सभी अग्र बंधुओं से आग्रह किया है की वो वार्षिक उत्सव पर होने वाले सभी कार्यक्रमों में अपनी उपस्तिथि देकर कार्यक्रम की शोभा को बढ़ायें और कार्यक्रम को सफल बनायें। 

कार्यक्रम में मीडिया प्रभारी सीए सजल अग्रवाल, पवन जैन, गिरिराज सरन अग्रवाल, सुमित गोयल, ईश्वर सरन, शरद अग्रवाल, दीपक जिंदल, पंकज अग्रवाल, देवेश अग्रवाल, मोहित अग्रवाल, एड सचिन अग्रवाल, रचित मांगलिक, अर्शित अग्रवाल, निमिष, नीरज, मोहित, सौरभ, तुषार, तरुण, अंकुर, अमितराज, वत्सल, अमितराज, मोनिका जैन, अलका गोयल, सरिता अग्रवाल, प्रशाली, नीतू आदि उपस्तिथ रहे।

यह भी पढ़ें:-

Rampur News: मदारपुर मढ़ी पर बनारस जैसा गंगा उत्सव का भव्य आयोजन, गंगा महाआरती और दीपोत्सव

Advertisment

Rampur News: शाहबाद के रामगंगा पुल पर चंदौसी के बाइक सवार को वाहन ने रौंदा, मौत

Rampur News: मिलक के गांव में घर से 400 मीटर की दूरी पर पड़ा मिला निजी बस के कंडक्टर का शव

Rampur News: पुलिस लाइन में तैनात दारोगा की बीमारी से मौत, पोस्टमार्टम

Advertisment
Advertisment