/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/28/56-2025-10-28-22-20-46.jpg)
नवागत जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी और स्थानांतरित जोगिंदर सिंह। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। उत्तर प्रदेश शासन ने मंगलवार देर रात प्रशासनिक फेरबदल करते हुए रामपुर के जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह का तबादला कर दिया है। उन्हें विशेष सचिव नमामि गंगे परियोजना एवं ग्रामीण जल आपूर्ति विभाग बनाया गया है। वही श्रावस्ती के जिला अधिकारी अजय कुमार द्विवेदी अब रामपुर के नए जिलाधिकारी होंगे।
जोगिंदर सिंह की पहली नियुक्ति रामपुर में जिलाधिकारी पद पर हुई थी। वो इससे पहले बरेली विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष के पद पर कार्यरत थे। जहां से उन्हें रामपुर डीएम बनाकर भेजा गया था। रामपुर में अपने कार्यकाल के दौरान जोगिंदर सिंह तीन प्रमुख कम्युनिटी प्रोजेक्ट की शुरुआत की थी। जिसकी नींव रखी जा चुकी है। उन्होंने 30 जनवरी 2024 को रामपुर का कार्य भार संभाला था। अब लगभग 9 माह बाद शासन ने उन्हें विशेष सचिव के पद पर नियुक्ति दी है। जोगिंदर सिंह के तबादले के साथ ही श्रावस्ती के जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी को रामपुर की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उनके जल्द ही कार्यभार संभालने की संभावना है।
अतिक्रमण में शायद सबसे ज्यादा दुकानें तुड़वाने वाले डीएम होंगे
आईएएस जोगिंदर सिंह का नाम रामपुर में रहे अब तक के जिलाधिकारियों में सबसे अधिक अतिक्रमण में आई दुकानें तुड़वाने वालों में गिना जाएगा। रामपुर जिले में सबसे ज्यादा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई हुई। आसपास के उपनगरों में भी अतिक्रमण के ध्वस्तीकरण से लोगों के सामने काफी संकट भी आया। लेकिन अतिक्रमण हटाने में कोई समझौता नहीं किया गया। सिविल लाइंस में कुछ स्थानों पर लाल निशान लगे के लगे ही रह गए हैं। देखते हैं कि आने वाले जिलाधिकारी अतिक्रमण हटाने की परंपरा को आगे बढ़ाएंगे या फिर यह लाल निशान खुद ही मिटा दिए जाएंगे।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: धूमधाम से मनाया छठ मैया का पर्व, उदयाचलगामी सूर्य को अर्घ्य देकर पूरा किया व्रत
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us