Advertisment

Rampur News: डीजे में अभद्र गाने न बजाएं, आवाज 75 डेसीबल से अधिक न हो

पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्र की अध्यक्षता में पुलिस लाइन सभागार में श्रावण मास में 11 जुलाई से शुरू होने वाले कावड़ यात्रा को लेकर जनपद के धर्मगुरुओं एवं संभ्रांत व्यक्तियों के साथ पीस कमेटी की बैठक आयोजित हुई। 

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

पुलिस लाइन में बैठक लेते एसपी विद्या सागर मिश्र। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्र की अध्यक्षता में पुलिस लाइन सभागार में श्रावण मास में 11 जुलाई से शुरू होने वाले कावड़ यात्रा को लेकर जनपद के धर्मगुरुओं एवं संभ्रांत व्यक्तियों के साथ पीस कमेटी की बैठक आयोजित हुई।

Advertisment

बैठक में पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कांवड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए प्रशासन एवं पुलिस टीम पूरी तरह सतर्क रहकर आपस में समन्वय बनाकर कार्य करें। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने बैठक में उपस्थित धर्म गुरुओं एवं संभ्रांत व्यक्तियों की मंदिर के मार्ग, बिजली के तार, साफ सफाई व प्रकाश व्यवस्था से जुड़ी समस्याओं को गम्भीरता से सुना और उन्हें त्वरित निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जनपद में विद्युत संबंधी कोई दुर्घटना न हो इसके लिए शासन द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए निश्चित लम्बाई व चौड़ाई की कांवड़ लेकर चलें। उन्होंने कहा कि डीजे में अभद्र गाने न बजायें व आवाज 75 डेसीबल से अधिक न हो।

उन्होंने कावड़ मार्गों, शिवालयों व मंदिरों के आसपास साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए ईओ नगर पालिका को निर्देशित किया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मंदिरों पर आवागमन के रास्ते पर प्रकाश व सड़क व्यवस्था को दुरुस्त कराया जा रहा है। इसके अतिरिक्त डायवर्जन के लिए बेहतर इंतजाम भी किया जा रहे हैं। सभी अपनी सुरक्षा के साथ ही दूसरे की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें। 

अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ. नितिन मदान ने कहा कि सावन में हर कदम पर सजग़ता रखने की आवश्यकता है। ऐसा कोई कार्य न करें, जिससे जनपद में कानून एवं शांति व्यवस्था या व्यक्तिगत सुरक्षा प्रभावित हो। उन्होंने कहा कि किसी भी समस्या या परेशानी की स्थिति में तुरंत पुलिस और प्रशासन को सूचित करें। सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की भ्रामक खबर को फैलने से रोकें और प्रशासन व पुलिस से संपर्क कर उसकी सत्यता की पुष्टि अवश्य कर लें। 

Advertisment

सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार कावड़ यात्रा मार्ग पर पड़ने वाले समस्त खाद्य प्रतिष्ठानों जैसे ढाबा, रेस्टोरेंट इत्यादि पर खाद्य पंजीकरण, लाइसेंस और फूड सेफ्टी कनेक्ट क्यूआर कोड प्रदर्शित करना होगा। उन्होंने बताया की कावड़ मार्ग पर पड़ने वाले प्रत्येक खाद्य पदार्थ की सचल दुकान पर भी पंजीकरण अनिवार्य रूप से प्रदर्शित किया जाएगा। खाद्य प्रतिष्ठानों के निरीक्षण के लिए खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की तैनाती की गई है जो खाद्य कारोबारकर्ता को खाद्य प्रतिष्ठान में साफ सफाई तथा गुणवत्ता के संबंध में प्रशिक्षित करेंगे। इसके अतिरिक्त कावड़ियों के लिए भंडारे स्थल पर बनने वाले भोजन की गुणवत्ता की जांच भी इन अधिकारियों द्वारा की जाएगी। बैठक में नगर मजिस्ट्रेट संदीप कुमार वर्मा, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सत्यमूर्ति तोमर, अपर पुलिस अधीक्षक अतुल कुमार श्रीवास्तव सहित समस्त उप जिलाधिकारी एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारी मौजूद रहे।

रामपुर
बैठक लेते एसपी विद्या सागर मिश्र। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Advertisment

यह भी पढ़ेंः-

Rampur News: बिजारखाता में बदमाशों के घुसने की सूचना निकली झूठी, पुलिस ने खेतों में की कांबिंग

रामपुर न्यूजः जिला अस्पताल में अब संविदा, आउटसोर्सिंग कर्मी ड्यूटी पर आईकार्ड पहनकर आएंगे

Advertisment

Rampur News: रामपुर शहर में घर और स्कूलों में भरा बारिश का पानी, चेयरमैन सभासद घरों से नहीं निकले

Rampur News: रामपुर शहर में घर और स्कूलों में भरा बारिश का पानी, चेयरमैन सभासद घरों से नहीं निकले

Advertisment
Advertisment