/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/09/whats-2025-07-09-20-22-01.jpeg)
मसवासी के गांव बिजारखाता में बदमाशों की सूचना पर गांव पहुंची पुलिस। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
मसवासी रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। चौकी क्षेत्र के बिजारखाता में बदमाशों के घुसने की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के खेतों में कांबिंग की लेकिन सूचना झूठी निकली पुलिस ग्रामीणों को सतर्क रहने के लिए जागरुक कर वापस लौट गई।
मंगलवार की देर रात लगभग 3 बजे बिजारखाता में पूर्वी बस्ती में काफी शोर शराबा हुआ लोग जाग़कर अपनी मकान की छतों पर जाकर बैठ गए। इसी दौरान किसी ग्रामीण ने मामले की सूचना पुलिस को दी चौकी के उप निरीक्षक मनोज कुमार मिश्रा दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और बस्ती के आसपास खेतों में जाकर कंबाइन की लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा उपनिरीक्षक मनोज कुमार मिश्रा ने ग्रामीणों को जागकर सतर्क रहने के लिए हिदायत की और कहा कि थोड़ी सी संदिग्ध गतिविधि में रहने वाले लोगों की सूचना तुरंत पुलिस को दें और अपने घरों पर चौकसी वरते । बदमाशों के गांव में घुसने की सूचना झूठी निकली और पुलिस बैरंग हो गई। गौरतलब है कि मसवासी क्षेत्र के आसपास के गांव में ग्रामीण चोरों के आतंक की सूचनाओं को लेकर भयभीत है पुलिस ने भी सुरक्षा की दृष्टि से गश्त तेज कर दी है चौकीदारों और प्रधानों को भी सतर्क रहने के लिए कहा गया है।
यह भी पढ़ेंः-
रामपुर न्यूजः जिला अस्पताल में अब संविदा, आउटसोर्सिंग कर्मी ड्यूटी पर आईकार्ड पहनकर आएंगे
Rampur News: रामपुर शहर में घर और स्कूलों में भरा बारिश का पानी, चेयरमैन सभासद घरों से नहीं निकले