Advertisment

Rampur News: बिजारखाता में बदमाशों के घुसने की सूचना निकली झूठी, पुलिस ने खेतों में की कांबिंग

रामपुर जनपद के मसवासी क्षेत्र में बिजारखाता में बदमाशों के आने की सूचना पर खलबली मच गई। पुलिस ने खेतों में काबिंग की तो ग्रामीण भी एकत्र हो गए।

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

मसवासी के गांव बिजारखाता में बदमाशों की सूचना पर गांव पहुंची पुलिस। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मसवासी रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। चौकी क्षेत्र के बिजारखाता में बदमाशों के घुसने की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के खेतों में कांबिंग की लेकिन सूचना झूठी निकली पुलिस ग्रामीणों को सतर्क रहने के लिए जागरुक कर वापस लौट गई।

Advertisment

मंगलवार की देर रात लगभग 3 बजे बिजारखाता में पूर्वी बस्ती में काफी शोर शराबा हुआ लोग जाग़कर अपनी मकान की छतों पर जाकर बैठ गए। इसी दौरान किसी ग्रामीण ने मामले की सूचना पुलिस को दी चौकी के उप निरीक्षक मनोज कुमार मिश्रा दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और बस्ती के आसपास खेतों में जाकर कंबाइन की लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा उपनिरीक्षक मनोज कुमार मिश्रा ने ग्रामीणों को जागकर सतर्क रहने के लिए हिदायत की और कहा कि थोड़ी सी संदिग्ध गतिविधि में रहने वाले लोगों की सूचना तुरंत पुलिस को दें और अपने घरों पर चौकसी वरते । बदमाशों के गांव में घुसने की सूचना झूठी निकली और पुलिस बैरंग हो गई। गौरतलब है कि मसवासी क्षेत्र के आसपास के गांव में ग्रामीण चोरों के आतंक की सूचनाओं को लेकर भयभीत है पुलिस ने भी सुरक्षा की दृष्टि  से गश्त तेज कर दी है चौकीदारों और प्रधानों को भी सतर्क रहने के लिए कहा गया है।


यह भी पढ़ेंः-

रामपुर न्यूजः जिला अस्पताल में अब संविदा, आउटसोर्सिंग कर्मी ड्यूटी पर आईकार्ड पहनकर आएंगे

Advertisment

"रात में चलता है करंट, दिन में धर्मांतरण! बलरामपुर का 'जमालुद्दीन' किसके इशारे पर खेल रहा है ये घिनौना खेल?"

Rampur News: रेलवे की करोड़ों रुपये की जमीन पर थी व्यापारी नेता की नजर, प्रशासन ने कर दिए मंसूबे ध्वस्त

Rampur News: रामपुर शहर में घर और स्कूलों में भरा बारिश का पानी, चेयरमैन सभासद घरों से नहीं निकले

Advertisment
Advertisment