/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/04/download-1-2025-10-04-20-03-16.jpeg)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। अनुरक्षण कार्य और पेड़ों की छंटाई की वजह से रविवार को रामपुर शहर के कुछ इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। सुबह नौ बजे से दोपहर एक बजे तक उपभोक्ताओं को कुछ दिक्कत हो सकती है।
आगामी त्यौहार के दृष्टिगत लाइन मरम्मत और पेड़ों की शाखों के तराशी का कार्य किया जा रहा है। इस कारण, 5 अक्टूबर रविवार को प्रातः 9:00 बजे से दोपहर एक बजे तक 33/11 के वी विद्युत उपकेंद्र अजीतपुर प्रथम रामपुर से पोषित 11 kv ज्वाला नगर 1 फीडर पर पेड़ो की शाख ताराशी का कार्य होना प्रस्तावित है जिसके अंतर्गत ज्वाला नगर 1 फीडर से पोषित समस्त क्षेत्र जैसे साइ बिहार, माया देवी धर्मशाला विकास नगर गड्ढा कॉलोनी लक्ष्मी नगर अगापुर मंसूरपुर कोशि का पुल पीडब्ल्यूडी कॉलोनी रिवर साइड होटल आदि की विद्युत आपूर्ति पूर्ण रूप से बंद रहेगी। अधिशासी अभियंता ने उपभोक्ताओं से अनुरोध है कि इस असुविधा के लिए कृपया सहयोग करें और आवश्यक कार्य पहले से संपन्न कर लें या अपने वैकल्पिक व्यवस्था कर लें।*