/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/19/78-2025-07-19-20-28-09.jpeg)
रमेश कुमार लोधी एडवोकेट Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। एक अधिवक्ता उपभोक्ता के घर पर मीटर लगा तो दो घंटे बाद बिजली का बिल आ गया। यह देखकर उपभोक्ता चकरा गया। इसकी शिकायत की गई है।
अधिवक्ता रमेश कुमार ने जून 2025 में बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन किया था। उन्होंने 20 जून को शुल्क का भुगतान कर दिया। सबस्टेशन नरखेड़ा पटवाई के कर्मचारी गुलाब सिंह ने उनके मकान पर 16 जुलाई को मीटर लगाया। विभाग ने कनेक्शन नंबर 9720 310 380 दिया। मीटर लगने के 2 घंटे बाद उपभोक्ता के मोबाइल पर मैसेज आया और विभाग ने ₹201 का बिल भेज दिया। भुगतान की आखिरी तिथि 23 जुलाई दी गई। उपभोक्ता ने 18 जुलाई को टोल फ्री नंबर 1912 पर और जेई पटवाई नरखेड़ा से संपर्क किया। उन्होंने बताया कि बिना बिजली का बल प्रयोग किये रीडिंग के लिए बिल भेज दिया गया हैं। विभाग के अधिकारियों ने इस मामले में कोई जवाब देही लेने से इनकार कर दिया। इस मामले में उपभोक्ता ने विभाग की लापरवाही की जांच की मांग की है।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: कांवड़ जत्था मोबाइल एप की सहायता से लोकेशन पता कर निकलवाई गयी फंसी हुई ट्रैक्टर ट्रॉली
Rampur News: चोरों से निपटने के लिए विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने बनाई रणनीति
Rampur News: चोरों से निपटने के लिए विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने बनाई रणनीति