Advertisment

Rampur News: चोरों से निपटने के लिए विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने बनाई रणनीति

सर्वहितकारी इंटर कॉलेज के प्रांगण में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की प्रखंड स्तर की बैठक का आयोजन हुआ जिसमें क्षेत्र के आसपास के गांव के कार्यकर्ता उपस्थित रहे सभी ने चोरों से निपटनी की रणनीति बनाई।

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल की प्रखंड स्तर की बैठक में मौजूद पदाधिकारी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मसवासी, वाईबीएन नेटवर्क। शुक्रवार की शाम सर्वहितकारी इंटर कॉलेज के प्रांगण में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की प्रखंड स्तर की बैठक का आयोजन हुआ जिसमें क्षेत्र के आसपास के गांव के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Advertisment

बैठक में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के प्रखंड अध्यक्ष अर्जुन गुप्ता ने क्षेत्र में हो रही चोरों की आवागमन की गतिविधि तथा चोरों के द्वारा उड़ाए जा रहे ड्रोन के विषय में लोगों को जागरुक कर उन्होंने बताया कि बाहरी क्षेत्र के चोर हमारे क्षेत्र में प्रतिदिन रात्रि में आते हैं तथा चोरी की घटना को अंजाम देने की सोचते हैं जिससे क्षेत्र में भय का माहौल है, इसलिए सभी से निवेदन है कि  सभी कार्यकर्ता रात्रि में अपने आसपास जागरूकता बनाए तथा आसपास घरों पर चढ़ कर निगाह रखें। कोई भी बाहर का व्यक्ति बाहरी व्यक्ति घूमता मिलता है तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दें और कोई बाहरी वाहन भी अगर दिखाई देता है उसकी सूचना नोट करके पुलिस को दें । यदि कोई चोर पकड़ लिया जाए तो तुरंत ही पुलिस को बुलाकर उसकी सौंप दें जिससे कोई उसके साथ अप्रिय घटना ना हो । अगर क्षेत्र में लाइट भाग जाती है तो सबसे ज्यादा सजग रहने की जरूरत है क्योंकि चोर  लाइट भगाने का ही इंतजार करते है और गांव में घुसते हैं बैठक में संजय पाल , वेदप्रकाश मौर्य, देवकीनंदन मौर्य, अरुण कश्यप, धर्मेन्द्र मौर्य, जितेंद्र, सोरन, कुलदीप, उमेश, विनेश, राहुल, विकास, अभय, उदय प्रकाश, अनुज, निरोत्तम कश्यप, सचिन, रोहित, सचिन कुमार, वीरेंद्र कुमार आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ेंः-

Advertisment

Rampur News: बैंक ऑफ बड़ौदा केमरी शाखा ने सरकारी विद्यालय में बच्चों संग मनाया अपना 118वाँ स्थापना दिवस

Rampur News: अवैध मदिरा के निर्माण व बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए चलाया गया विशेष प्रवर्तन अभियान

Advertisment
Advertisment