/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/19/34-2025-07-19-19-37-03.jpeg)
प्राथमिक विद्यालय में बच्चों को उपहार देते बैंक आफ बड़ौदा के प्रबंधक। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। बैंक ऑफ बड़ौदा की केमरी शाखा ने अपना 118 वां स्थापना दिवस प्राथमिक विद्यालय म्यूड़ी, मिलक (रामपुर) में बच्चों के संग उन्हें गिफ्ट्स वितरित कर मनाया। बच्चे भी गिफ्ट्स पाकर बहुत ही प्रसन्न व उत्साहित हुये।
बैंक ऑफ बड़ौदा की केमरी शाखा से वरिष्ठ प्रबंधक राम लखन ने बताया कि बैंक ऑफ बड़ौदा का स्थापना 20 जुलाई 1908 को महाराजा सयाजीराव गायकवाड़ द्वारा की गई थी। इस अवसर पर पीयूष धारीवाल, श्रेया धीमान, लोकेश कुमार तथा प्राथमिक विद्यालय म्यूड़ी से सुनील कुमार (इंचार्ज प्रधानाध्यापक) व अर्चना देवी उपस्थित रहीं। अपने विद्यालय में बच्चों संग बैंक द्वारा अपना स्थापना दिवस मनाने पर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक सुनील कुमार द्वारा प्रसन्नता जाहिर की गई व सभी का आभार प्रकट किया।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: अवैध मदिरा के निर्माण व बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए चलाया गया विशेष प्रवर्तन अभियान
Rampur News: उदयपुर फाइल्स फिल्म के रिलीज को लेकर कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन
Rampur News: व्यापारियों ने गृह और जलकर कम कराने को ईओ के साथ की बैठक, कहा समाधान जरूरी