/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/10/1003009034-2025-11-10-21-17-21.jpg)
कलेक्ट्रेट पर ज्ञापन देने पहुंचे व्यापार मंडल के पदाधिकारी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को बापू माल में व्यापारियों को तत्काल दुकानें आवंटित करने की मांग की। इसको लेकर जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन सौंपा।कहा कि करोड़ों की लागत से बना बापू माल सफेद हाथी बना हुआ है।
व्यापार मंडल के सभी पदाधिकारी तिलक नगर कॉलोनी कार्यालय पर उपस्थित हुए। कलेक्ट्रेट पहुंच कर नगर मजिस्टेट को ज्ञापन सौपा। जिसमें संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप अग्रवाल सोनी ने कहा कि 24 करोड़ 96 लाख की लागत से तैयार बापू मॉल पिछले लगभग 13 वर्षों से पूर्ण रूप से शुरू नहीं हो सका है। जिसको शुरू करने के संबंध में लगभग 50 बार व्यापार मंडल ने अनुरोध किया है, लेकिन बापू मॉल की लगभग कुल 400 दुकानों को शुरू किया जाने का मिशन पूर्ण नहीं हो पा रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि नवीन मंडी स्थल डूंगरपुर में सब्जी मंडी की आढतों के सामने जबरन मनमाने तरीके से धान के लिए क्रय केंद्र खोल दिया गए है जोकि जबरन अवैध रूप से सब्जी मंडी के नीलामी चबूतरों पर खोला गया है, जिससे व्यापारियों का धूल मिट्टी और सड़क पर अतिक्रमण जाम की वजह से व्यापार करना मुश्किल हो गया है।
नवीन मंडी स्थल डूंगरपुर में चुनाव के दौरान मतगणना किए जाने तक मतपेटियां रखे जाने से दो-दो माह व्यापारियों को मंडी के बाहर रोड किनारे रहना पड़ता है, जिससे व्यापारीगण का सारा व्यापार तबाह व बर्बाद हो जाता है। इसलिए मंडी समिति में पेटियां ना रखवाकर नुमाइश ग्राउंड या अन्य किसी जगह पर रखवाई जाए। इस अवसर पर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप अग्रवाल सोनी, नगर अध्यक्ष महफूज हुसैन, फहीम अहमद ,प्रदेश मंत्री पप्पू खान, शाहिद आढती मामू ,नूर अहमद, मकसूद अहमद ,आमिर खान, यासीन खान ,नवाब युसूफ, संदीप शर्मा, गोपाल शर्मा, बाबू खान, अलाउद्दीन ,प्रवीण गुर्जर आदि सैकड़ो की संख्या में पदाधिकारी व व्यापारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:-
Rampur News: सीएम डैशबोर्ड की गहन समीक्षा, डीएम ने लापरवाह अफसरों को दी चेतावनी
Rampur News: नहीं थम रहा डेंगू का प्रकोप, एक और मिला नया केस
Rampur News: सेवानिवृत्त स्वास्थकर्मी ने लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को मारी गोली, मौत
Rampur News: शिक्षा से ही तुरैहा समाज का पिछड़ापन हो सकता है, इसलिए शिक्षित बनो
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us