/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/13/58Fd16J2BnXsDFxT4TpU.jpeg)
घंटों गुल रही बिजली, Photograph: ((इंटरनेट मीडिया)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। शहर के कई पाॅश इलाकों में सोमवार को भी बिजली आपूर्ति पांच घंटे बंद रहेगी। उपभोक्ताओं को दिक्कत होगी। जानिए कौन से इलाके प्रभावित रहेंगे।
विद्युत वितरण खंड प्रथम के अधिशासी अभियंता ने बताया कि 10 नवंबर 2025 को समय सुबह 11:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक सिविल लाइन उपकेंद्र के अतर्गत सिविल लाइन फीडर पर राधा चौराहे पर 250 केवीए और 400 केवीए ट्रांसफार्मर क़ी शिफ्टिंग का कार्य होना प्रस्तावित है। जिसके अंतर्गत रामनाथ कॉलोनी, नैनीताल रोड, डालमिया आई हॉस्पिटल, प्रधानमंत्री कौशल केन्द्र, कपूर पेट्रोल पंप, आदि क़ी विद्युत आपूर्ति पूर्ण रूप से बंद रहेगी। सुरक्षा की दृष्टि से आवास विकास फीडर भी पूर्ण रूप से बंद रहेगा। इसके अंतर्गत नया /पुराना आवास विकास क्षेत्र, फ्रेंड कॉलोनी, गांधी समाधि रोड, ग्रीनवुड स्कूल, बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र, आई डी बी आई बैंक आदि की विद्युत आपूर्ति पूर्ण रूप से बाधित रहेगी। उपभोक्ताओं से अपना जरुरी कार्य समय से पूर्ण करने को कहा है।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us