Advertisment

Rampur News: टैक्स बार एसोसिएशन रामपुर की कार्यकारिणी निर्विरोध निर्वाचित, कृष्ण मोहन टंडन अध्यक्ष, चेतपाल सिंह बने सचिव

रामपुर में टैक्स बार एसोसिएशन की नवीन कार्यकारिणी निर्विरोध गठित हो गई। इसके लिए एक जून को अधिसूचना जारी की गई थी। अब नवीन पदाधिकारी अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे।

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

टैक्स बार एसोसिएशन के नये पदाधिकारी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। टैक्स बार एसोसिएशन के सत्र 2025-2027 के लिए निर्विरोध निर्वाचित कार्यकारिणी की घोषणा चुनाव अधिकारी एडवोकेट प्रवीण कुमार भांडा ने की। चुनाव अधिकारी ने बताया कि 01 जून को चुनाव अधिसूचना जारी की गई थी। जिसके अंतर्गत पदों के नामांकन प्राप्त हुए। जिसमें अध्यक्ष पद के लिए सीए  कृष्ण मोहन टंडन, उपाध्यक्ष लिए एडवोकेट आशीष कमथानियां, एडवोकेट अज़ीम इक़बाल खां, संयुक्त सचिव एडवोकेट चेतपाल सिंह, कार्यकारिणी सदस्यगण एडवोकेट सैयद एमएम रिज़वी, एडवोकेट पीके चावला,एडवोकेट अरविन्द कुमार सिंह, राजीव अग्रवाल, अंकुर अग्रवाल
उपाध्यक्ष पद को छोड़कर सभी पदों पर केवल एक-एक नामांकन होने से प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए। उपाध्यक्ष पद के लिए एडवोकेट आशीष कमथानियाँ द्वारा एडवोकेट अज़ीम इक़बाल खां के समर्थन में नामांकन वापसी के उपरांत यह पद भी निर्विरोध निर्वाचित माना गया। इस प्रकार 1 जुलाई से 30 जून 2027 तक की कार्यावधि के लिए टैक्स बार एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी इस प्रकार घोषित की गई। जिसमे अध्यक्ष सीए कृष्ण मोहन टंडन, उपाध्यक्ष एडवोकेट अज़ीम इक़बाल खां, संयुक्त सचिव एडवोकेट चेतपाल सिंह जबकि कार्यकारिणी सदस्यगण एडवोकेट सैयद एमएम रिज़वी, एडवोकेट पीके चावला, एडवोकेट अरविन्द कुमार सिंघल,  राजीव अग्रवाल, अंकुर अग्रवाल को बनाया गया है। इस  अवसर पर निवर्तमान अध्यक्ष राज कुमार अग्रवाल ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का फूल-मालाओं से स्वागत किया एवं आगामी कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं देते हुए संस्था को अपना पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन भी दिया।

नए अध्यक्ष ने जताया सभी साथियों का आभार

नवनिर्वाचित अध्यक्ष सीए कृष्ण मोहन टंडन ने सभी सदस्यों के प्रति आभार प्रकट करते हुए यह विश्वास दिलाया कि वे संस्था की गरिमामयी विरासत को बनाए रखते हुए उसके उद्देश्यों की पूर्ति को अपनी प्राथमिकता बनाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रोफेशनल समस्याओं के समाधान के साथ-साथ अन्य सभी संभावित समस्याओं के निवारण में भी कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी जाएगी। इसी अवसर पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने अपनी कार्यकारिणी को मजबूत और सक्रिय बनाने के उद्देश्य से सीए अंकित अग्रवाल (इंद्रा कॉलोनी) को सचिव एवं आशीष अग्रवाल को कोषाध्यक्ष के रूप में नामित किए जाने की घोषणा की। चुनाव अधिकारी एडवोकेट प्रवीण कुमार भांडा ने अंत में सभी निर्विरोध निर्वाचित पदाधिकारियों को हार्दिक बधाई दीं। शपथ ग्रहण समारोह आगामी 1 जुलाई को भारत गार्डन  बरेली रोड में आयोजित किया जाएगा।

यह भी पढ़ेंः-

Special Report: रामपुर का टांडा बन रहा सोना तस्करों का गढ़, हर साल करीब पांच सौ करोड़ का सोना पेट में छिपाकर लाते हैं

रामपुर न्यूजः मोहम्मद नासिर हुसैन जिला उपाध्यक्ष, मोहम्मद हारुन खान को बनाया भाकियू टिकैत का नगर महासचिव

रामपुर न्यूजः सनी अरोरा को मिला नेपाल में  "आचार्य रत्न सम्मान"

रामपुर न्यूजः हज से आने पर सीएमओ दफ्तर के प्रधान सहायक का किया स्वागत

Advertisment
Advertisment