Advertisment

रामपुर न्यूजः हज से आने पर सीएमओ दफ्तर के प्रधान सहायक का किया स्वागत

रामपुर में मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के प्रधान सहायक मुजीब शेख हज यात्रा करके वापस लौट आए हैं। कार्यालय में पहुंचने पर उनका साथियों ने जोरदार स्वागत किया।

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

हज यात्रा से लौटने पर मुजीब शेख का स्वागत करते साथी कर्मचारी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ऑफिस मे प्रधान सहायक मुजीब शेख का मक्का मदीना मुनावारा से लौटने के बाद जायरीनो ने फूल मालाओ से स्वागत किया। मुजीब शेख ने 40 दिन मदीने मे रहकर सारे अरकानो को पूरा किया। यहाँ पर उन्होंने अल्लाह की बारगाह मे इबादत की। उनके मदीने से लौटने पर ऑफिस मे तेनात कर्मचारी उनके खेर मकदम को  बरेली को पहुंचे। हाजी मुजीब शेख से दुआएं करायी। हाजी मुजीब शेख के हज मुकम्मल होने पर परिवार और रिश्तेदारों में खुशी का माहौल छाया हुआ है। इस मौके पर हाफिज  महफूज हुसैन शेरी जमाली, दिलशाद पाशा, ओवैस अनवर, मोहम्मद अमीन खान, हाफिज इतरत खान आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ेंः-

रामपुर न्यूजः सनी अरोरा को मिला नेपाल में  "आचार्य रत्न सम्मान

रामपुर न्यूजः चमरौआ के शिक्षक सुरेंद्र यादव का पीएम ई-विद्या कार्यक्रम में टीवी चैनल के वीडियो विकास के लिए

रामपुर न्यूजः सीआरपीएफ में योग शिविर के माध्यम से दिया निरोगी रहने का संदेश, कई संस्थानों में मनाया गया योद दिवस

Rampur News: रामपुर से सीधे मिलेगी मुजफ्फरनगर और सहारनपुर को रोडवेज बस, विधायक आकाश सक्सेना ने झंडी दिखाई

Advertisment

Rampur News: भाजपा जिलाध्यक्ष हरीशगंगवार बने रिक्शा चालक, पूर्व केंद्रीय मंत्री नकवी हुए सवार, योग शिविर में समर्थकों संग पहुंचकर दिया 

Advertisment
Advertisment