/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/21/whatsapp-image-2025-06-21-2025-06-21-21-56-23.jpeg)
हज यात्रा से लौटने पर मुजीब शेख का स्वागत करते साथी कर्मचारी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ऑफिस मे प्रधान सहायक मुजीब शेख का मक्का मदीना मुनावारा से लौटने के बाद जायरीनो ने फूल मालाओ से स्वागत किया। मुजीब शेख ने 40 दिन मदीने मे रहकर सारे अरकानो को पूरा किया। यहाँ पर उन्होंने अल्लाह की बारगाह मे इबादत की। उनके मदीने से लौटने पर ऑफिस मे तेनात कर्मचारी उनके खेर मकदम को बरेली को पहुंचे। हाजी मुजीब शेख से दुआएं करायी। हाजी मुजीब शेख के हज मुकम्मल होने पर परिवार और रिश्तेदारों में खुशी का माहौल छाया हुआ है। इस मौके पर हाफिज महफूज हुसैन शेरी जमाली, दिलशाद पाशा, ओवैस अनवर, मोहम्मद अमीन खान, हाफिज इतरत खान आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ेंः-
रामपुर न्यूजः सनी अरोरा को मिला नेपाल में "आचार्य रत्न सम्मान
Advertisment
Advertisment