Advertisment

Rampur News: पूर्व प्रधानाचार्य मदरसा आलिया क़ारी राशिद मुझद्दिदी की फ़ातेहा और चहलुम 11 सितंबर को

इमामे रब्बानी मुजद्दिद अल्फ़ सानी की औलाद, उस्तादुल कुर्रा हज़रत मौलाना क़ारी मोहम्मद राशिद मुजद्दिदी की फ़ातेहा और चहलुम तथा उनके उत्तराधिकारी हाफ़िज़ क़ारी मोहम्मद सलमान मजद्दिदी की दस्तारबंदी 11 सितंबर को की जाएगी।

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

हज़रत मौलाना क़ारी मोहम्मद राशिद मुजद्दिदी Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

रामपुर वाईबीएन नेटवर्क। इमामे रब्बानी मुजद्दिद अल्फ़ सानी की औलाद, उस्तादुल कुर्रा हज़रत मौलाना क़ारी मोहम्मद राशिद मुजद्दिदी की फ़ातेहा और चहलुम तथा उनके उत्तराधिकारी हाफ़िज़ क़ारी मोहम्मद सलमान मुझद्दिदी की दस्तारबंदी की रस्म 11 सितंबर दिन बृहस्पतिवार, नमाज़े ज़ोहर के बाद, दोपहर 2 बजे रामपुर दरबार मैरिज हॉल, माला रोड, रामपुर में की जाएगी।

क़ारी साहब के साहबज़ादे क़ारी सलमान मुजद्दिदी ने एक बयान में कहा है कि इस कार्यक्रम में देश और मिल्लत के नामवर उलमा, विभिन्न ख़ानक़ाहों के मशायख़ और बुद्धिजीवी शिरकत करेंगे। विशेष रूप से दरगाह शाह अबुल ख़ैर, दिल्ली के सज्जादा नशीन हज़रत अनस फ़ारूक़ी, बरेली शरीफ से आला हज़रत के नवासे मौलाना तौक़ीर रज़ा ख़ान, ख़ुसरो फ़ाउंडेशन दिल्ली के चेयरमैन डॉ. हफ़ीज़ुर्रहमान, मुफक्किरे इस्लाम डॉ. यासीन अली उस्मानी (सेक्रेटरी, ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड), उत्तराखंड हज कमेटी और मदरसा बोर्ड के पूर्व चेयरमैन मौलाना ज़ाहिद रज़ा रज़वी, दिल्ली से जनाब तारिक बुख़ारी, दरगाह फतेहपुरी सीकरी के सज्जादा नशीन हज़रत शेख़ सलीम चिश्ती, देश के मशहूर जर्नलिस्ट हज़रत अरशद फ़रीदी, प्रसिद्ध पत्रकार और क़ौमी भारत अख़बार के चीफ़ एडिटर मुमताज़ आलम रज़वी,सैयद जलालउद्दीन राष्ट्रीय महासचिव राष्ट्रवादी कांग्रेस (अजीत पवार) बम्बई महाराष्ट्र, समाजसेवी और कांग्रेस प्रवक्ता डॉ. मिराज हुसैन, प्रसिद्ध शायर डॉ. अफ़ज़ल मंगलोरी और साथ ही स्थानीय उलमा और सूफ़िया-ए-किराम भी क़ारी मरहूम को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। सभी मुहिब्बीन, मुह्लिसीन और सिलसिले के अकीदतमंदों से गुज़ारिश की गई है कि इस कार्यक्रम में शरीक होकर क़ारी साहब को श्रद्धांजलि दें।

यह भी पढ़ेंः-

Rampur News: विकलांग सेवा संगठन ने अपनी समस्याओं को उठाया, डीएम को सौंपा ज्ञापन

Rampur News: पूर्ति विभाग ने अभियान चलाकर जिले के 112 पेट्रोल पंपों पर की जांच, नियमों का उल्लंघन करने वाले 19 पेट्रोल पंपों को नोटिस जारी

Advertisment

Rampur News: मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. दीपा सिंह ने संभाला चार्ज कार्यभार

Advertisment
Advertisment