Advertisment

Rampur News: स्वार के बथुआखेड़ा गांव में दो पक्षों में मारपीट, बीच-बचाव में चली गोली सीने में लगी

नपद के थाना स्वार के गांव बथुआखेड़ा-लाड़पुर के निकट शिवपुरी इलाके में गुरुवार देर शाम दो पक्षों में मारपीट हो गई। इसी बीच बचाव में गोली चल गई, जोकि एक युवक के सीने में लग गई। जिसे उपचार को जिला अस्पताल भेजा गया है युवक की हालत गंभीर है। 

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

थाना स्वार Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। जनपद के थाना स्वार के गांव बथुआखेड़ा-लाड़पुर के निकट शिवपुरी इलाके में गुरुवार देर शाम दो पक्षों में मारपीट हो गई। इसी बीच बचाव में गोली चल गई, जोकि एक युवक के सीने में लग गई। जिसे उपचार को जिला अस्पताल भेजा गया है युवक की हालत गंभीर है। 

ग्रामीणों के अनुसार, ग्राम प्रधान नेतराम और अशोक के बीच उनके भतीजों के ठेले लगाने को लेकर विवाद हुआ। बथुआखेड़ा मोड़ पर ग्राम प्रधान के भतीजे और अशोक के भतीजे का ठेला सटकर लगता था। इसी दौरान किसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई, जो देखते ही देखते मारपीट और फिर गोलीबारी में बदल गई। ग्राम प्रधान नेतराम के हाथ में तमंचा था। बीच बचाव में अशोक के सीने में गोली लग गई। जिससे वहां हड़कंप मच गया और इलाके में सनसनी फैल गई। घायल अशोक को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज जारी है।

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और हालात पर काबू पाया। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है और आरोपित ग्राम प्रधान की तलाश में दबिश दी जा रही है। खबर के मुताबिक युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है। खबर यह भी है कि दोनों तरफ अलग अलग बातें हो रही हैं अन्य लोगों का कहना है कि गोली बीच बचाओ में चली है।

यह भी पढ़ेंः-

Rampur News: विभाजन कोई शांतिपूर्ण विभाजन नहीं, बल्कि रक्तरंजित आघात था: हरीश

Advertisment

Rampur News: डीसीडीएफ की जमीन पर धड़ल्ले से हो रहे अवैध निर्माण, चेयरमैन ने जिलाधिकारी से की शिकायत

Rampur News: दूसरे पोल्ट्री फार्म में भी मिला बर्ड फ्लू, जिला अस्पताल में 28 बेड का आइसोलेशन वार्ड आरक्षित

Rampur News: बल्देव छठ के रूप में मना शेषावतार बलदाऊ जी का जन्मोत्सव

Advertisment
Advertisment