Advertisment

Rampur News: फर्जी मार्कशीट कांड: जमुना देवी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य गिरफ्तार

कक्षा 10 की छात्रा को फर्जी मार्कशीट और स्थानांतरण प्रमाण पत्र देने के मामले में टांडा पुलिस ने जमुना देवी इंटर कॉलेज, मुंडी मिल्क के प्रधानाचार्य को गिरफ्तार कर लिया है।

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

पुलिस की कस्टडी में गिरफ्तार प्रधानाचार्य । Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। कक्षा 10 की छात्रा को फर्जी मार्कशीट और स्थानांतरण प्रमाण पत्र देने के मामले में टांडा पुलिस ने जमुना देवी इंटर कॉलेज, मुंडी मिल्क के प्रधानाचार्य हरकेश सिंह को उनके आवास से गिरफ्तार किया है।पुलिस ने इस मामले में धोखाधड़ी, कूटरचना और एससी/एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया था।

प्रकरण की शुरुआत तब हुई जब सरजीत सिंह, निवासी ग्राम बहादुरपुर, सैदनगर, थाना टांडा ने शिकायत दर्ज की कि उनकी बेटी कामिनी ने वर्ष 2020-21 में राजकीय इंटर कॉलेज, मानकपुर बंजरिया में कक्षा 9 में प्रवेश लिया था। वर्ष 2022 में यूपी बोर्ड हाई स्कूल परीक्षा के लिए उसे अनुक्रमांक 1220679757 मिला, लेकिन रिजल्ट में कामिनी के नाम के स्थान पर राजवती पुत्री ओमप्रकाश सिंह का नाम दर्ज था। इसकी शिकायत तत्कालीन प्रधानाचार्य हरिनाथ सिंह यादव से करने पर उन्होंने कामिनी को कक्षा 11 में प्रवेश दे दिया, लेकिन कक्षा 10 की मार्कशीट नहीं दी। बाद में जमुना देवी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य हरकेश सिंह ने कथित तौर पर धोखाधड़ी से आईसीएसई बोर्ड, दिल्ली की रंगीन प्रिंटेड फर्जी मार्कशीट दी।

सरजीत सिंह की शिकायत पर शिक्षा विभाग की जांच में जमुना देवी इंटर कॉलेज की संलिप्तता पाई गई। इसके बाद सरजीत सिंह ने न्यायालय में प्रार्थना पत्र देकर हरिनाथ सिंह यादव, मन्टू उर्फ दलविंदर सिंह, महेंद्र सिंह, सुरेशपाल और हरकेश सिंह को नामजद करते हुए विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया।

पुलिस अधीक्षक, रामपुर के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी टांडा कीर्ति निधि आनंद और थाना टांडा के वरिष्ठ उपनिरीक्षक सतराज सिंह और हेड कांस्टेबल नईम अहमद ने हरकेश सिंह को बुधवार को उनके आवास से गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया।

यह भी पढ़ेंः-

Advertisment

Rampur News: नवेद मियां ने किया सोना बहादुर की पुस्तक ‘एन इनविटेशन टू फीस्ट’ का विमोचन

Rampur News: पीआरडी जवानों ने निकाली तिरंगा यात्रा रैली, देशभक्ति के किए जयघोष

Rampur News: प्राथमिक विद्यालय अशोक नगर की टीम ने 4-0 से पराजित कर जीती अंडर 14 फुटबॉल प्रतियोगिता

Rampur News: मेडिसिन की ऑनलाइन डिलीवरी नहीं बर्दाश्त, सरकार द्वारा लगाई जाए लगाम, कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने उठाई मांग

Rampur News: भाकियू टिकैत ने निकाली तिरंगा यात्रा, किसानों के हक और सम्मान की उठाई मांग

Rampur News: दढ़ियाल एतमाली में अवैध खनन पकड़ा, रिपोर्ट दर्ज

Rampur News: व्यापारियों ने मंडी समिति प्रशासन के खिलाफ किया प्रदर्शन

Advertisment
Advertisment