/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/28/2123-2025-07-28-19-16-19.jpg)
रामपुर पहुंचे जामा मस्जिद के शाही इमाम अहमद बुखारी शोक व्यक्त करने पहुंचे। इंसेट में मौलाना राशिद मुजदद्दी का फाइल फोटो। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। जामा मस्जिद के शाही इमाम अहमद बुखारी रामपुर रामपुर मदसरा आलिया के प्रिंसिपल रहे मौलाना राशिद मुजदद्दी के इन्तेकाल में पुरसा करने पहुंचे
मदरसा आलिया के पूर्व प्रधानाचार्य मौलाना मोहम्मद राशिद मुजदद्दी के इन्तेकाल की खबर सुनकर दिल्ली जामा मस्जिद के शाही इमाम मौलाना अहमद बुखारी रामपुर शहर में मोहल्ला जियारत हल्के वाली पहुंचे और खिराजे अकीदत पेश की।
दिल्ली जामा मस्जिद के शाही इमाम मौलाना अहमद बुखारी ने मौलाना मोहम्मद राशिद मुजदद्दी के इन्तेकाल पर अफसोस जताते हुए मगफिरत की दुआ की और उनके बच्चों और परिवार के अन्य सदस्यों से मुलाकात कर हिम्मत बंधाई। इस मौके पर मौलाना जुनैद मुजदद्दी, डॉ. शाकिब उल्लाह खां, जिला पंचायत सदस्य मुस्तफा हुसैन, रामपुर शहर नगरपालिका के चेयरमैन पति मामून शाह खां आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: जनपद को तंबाकू मुक्त बनाने को जिला अस्पताल में कव्वाली कार्यक्रम आयोजित
Rampur News: तीर्थों में किए गए पाप यज्ञ-हवन से ही दूर होते हैंः पंडित विश्वनाथ