/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/27/whatsapp-image-2025-06-27-at-2025-06-27-18-17-32.jpeg)
पोस्टमार्टम हाउस Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। जिला अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने चार कमरे लगवा दिए हैं। इनको सीधे लखनऊ से जोड़ा गया है। साथ ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में भी इनका डीवीआर लगाया गया है। इससे यह साफ हो सकेगा कि कौन सी गतिविधि कब की जा रही है।
जिला अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस के आए दिन पैसे लेने और कई कई दिन तक शव का पोस्टमार्टम नहीं होने के मामले सामने आते हैं। पिछले दिनों एक ऐसा ही मामला सामने आया था कि वाराणसी के व्यक्ति के शव में कीड़े पड़ गए थे। पोस्टमार्टम हाल में तेनात कर्मियों की लापरवाही सामने आई थी। व्यक्ति के परिजनों ने काफी नाराजगी भी व्यक्त की थी। परिजनों का आरोप था कि जो रात भर स्ट्रचेर पर पढ़ रहा लेकिन किसी भी कर्मी ने पोस्टमार्टम नहीं किया।
इस पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एसपी सिंह ने फार्मासिस्ट समेत पांच लोगों को नोटिस जारी कर विभाग की कार्यवाही की थी। अब स्वास्थ्य विभाग की टीम में पोस्टमार्टम हाउस में चार कमरे लगवाएं हैं जिसमें हर गतिविधि कैद रहेगी। दो मेन गेट, एक ऑफिस और एक जहाँ पर पोस्टमार्टम होता है। इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एसपी सिंह का कहना है कि शव विच्छेदन गृह में चार कैमरे लगवाए गए है। इनको सीधा लखनऊ से अटैच किया गया है जहां से उनकी मॉनिटरिंग होगी। उन्होंने बताया कि इन कैमरा से जब मालूम होगा की कौन सा कर्मचारी कब किस समय प्रवेश करता है या फिर बाहरी व्यक्ति स्टाफ के साथ कैसे पेश आता है। पोस्टमार्टम हाउस की हर गतिविधि को कैमरे मे कैद रहेगी।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur Crime: नोएडा में नौकरी करता था, रामपुर आकर फंदे पर झूल गया युवक
Rampur News: लायन्स क्लब आफ रामपुर ग्रेटर के अध्यक्ष बने रवींद्र गुप्ता, कार्यकारिणी गठित
रामपुर के टांडा में सोना तस्करः खुलेआम घूम रहे फाइनेंसर डाक्टर, नेता और कोटेदार, पुलिस की आंखें बंद