/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/22/090-2025-08-22-18-16-03.jpeg)
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। हाउस और वॉटर टैक्स को लेकर शनिवार को नगर पालिका प्रशासन और व्यापारियों की बैठक पालिका चेयरमैन ने बुलाई हैं। इसको लेकर नगर पालिका प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी हैं। इस बैठक में हंगामे के आसार नजर आ रहे हैं।
मालूम हो कि गुरुवार को नगर पालिका चेयरमैन के कमरे के बाहर व्यापारियों ने बढ़े हुए हाउस और वॉटर टैक्स को लेकर रात आठ बजे तक धरना दिया। आलम ये हो गया कि बढ़े हुए टैक्स की कम कराए जाएं जिला अध्यक्ष शैलेंद्र शर्मा का कहना कि रामपुर शहर में काफी बेरोजगारी हैं ऐसे में दो वक्त की रोज़ी रोटी भी काफी जूझना पड़ रहा है। ऐसे में यहां के लोग भारी भरकम टैक्स कैसे दे पाएंगे। उन्होंने बताया कि नगर पालिका प्रशासन को चाहिए कि बढ़े हुए टैक्स को लेकर कम किया जाए। इसको लेकर शनिवार की दोपहर 12बजे पालिका सभागार में बैठक बुलाई हैं।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: रामपुर पुलिस ने बरामद किए 6.65 लाख के मोबाइल