/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/18/456-2025-08-18-15-51-56.jpeg)
प्रदेश की टीम में चयनित बच्चे। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। शहीद ए आज़म स्पोर्ट्स स्टेडियम बमनपुरी में आयोजित मंडलीय बालिका वर्ग की बैडमिंटन प्रतियोगिता में जनपद के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों की चार बालिकाओं का चयन अंडर- 14 एवं अंडर-17 बालिका वर्ग बैडमिंटन प्रतियोगिता में प्रदेश स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता 2025-26 के लिए हुआ।
प्रदेशीय प्रतियोगिता 23 से 26 सितम्बर 2025 के मध्य बरेली में आयोजित होगी। जिसमें अंडर - 14 में चयनित बालिका आंशिक यादव -KGBV मिलक एवं सपना - KGBV सैदनगर तथा अंडर -17 में निशा- KGBV शाहबाद एवं दीक्षा - KGBV सैदनगर प्रतिभाग करेगी।
प्रतियोगिता स्थल पर जिला व्यायाम शिक्षक मोहम्मद सलीम मिया ,अनीशा लतीफ, रहमान कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के अन्य पीटीआई उपस्थित रहे। ज़िला बेसिक शिक्षा अधिकारी कल्पना देवी जी ने प्रदेश के लिए चयनित बालिकाओं को शुभकामनाएं प्रेषित की तथा आशा व्यक्ति की अवश्य ही यह बालिकाएं प्रदेश/राष्ट्रीय स्तर पर जनपद एवं मंडल का नाम रोशन करेंगे। ज़िला व्यायाम शिक्षक मोहम्मद सलीम मियां ने टीम इंचार्ज शिक्षकों से आह्वान किया कि बालिकाओं का निरंतर अभ्यास जारी रखें तथा पत्राजात एवं समस्त विभागीय औपचारिकताएं समय अंतर्गत पूर्ण कर लें।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र जारी होने में देरी से सभासद खौले, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
Rampur News: भव्य श्रृंगार के बीच मटकी फोड़ प्रतियोगिता और कीर्तन में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
Rampur News: पुलिस लाइन में आधी रात तक चलीं श्री कृष्ण की लीलाएं, बच्चों की प्रस्तुतियों ने मोहा मन
Rampur News: श्याम के स्वागत में सजा रहसेना गांव, झांकियों ने कराई कृष्ण लीला की अनुभूति