Advertisment

Rampur News: कायस्थ चेतना मंच का स्थापना दिवस धूमधाम से मना, बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से मन मोहा, पत्रिका का विमोचन

कायस्थ चेतना मंच का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में मेधावी बच्चों को सम्मानित किया गया। इसके साथ ही पत्रिका का विमोचन किया गया।

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

कायस्थ चेतना मंच के स्थापना दिवस पर सम्मानित बच्चे। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। कायस्थ चेतना मंच ने  अपना स्थापना दिवस रंगोली मंडप में धूमधाम से मनाया। कार्यक्रम का शुभारंभ अहमदाबाद गुजरात से पधारे मुख्य अतिथि देवेंद्र स्वरूप सक्सेना (प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त, सेवानिवृत्त), मंच के संरक्षक सुभाष नंदा ‘भैया जी’ तथा डॉ. एचएस सक्सेना ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर एवं भगवान श्री चित्रगुप्त महाराज को नमन करते हुए किया।

रामपुर
कायस्थ चेतना मंच के कार्यक्रम में नाट्य प्रस्तुति देते बच्चे। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में बच्चों को मनोबल और शिक्षा का संदेश देते हुए कहा- “आपको केवल नौकरी करने वाला नहीं, बल्कि नौकरी देने वाला बनना है।” सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की श्रृंखला में सर्वप्रथम सरस्वती वंदना हुई। इसके पश्चात भगवान श्रीकृष्ण के बाल रूप पर आधारित नाटिका, मनमोहक नृत्य, तथा श्री चित्रगुप्त वंदना सहित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। आनंद कान्वेंट स्कूल के छात्र-छात्राओं ने पहलगाम घटना का मंचन कर “नए भारत” की परिकल्पना को सजीव रूप दिया। इस हृदयस्पर्शी प्रस्तुति से उपस्थित जनमानस भाव-विभोर हो उठा। श्रोताओं की आंखें नम हो गईं और सभागार गगनभेदी तालियों से गूंज उठा। वार्षिकोत्सव के अवसर पर श्री सुरेंद्र कुमार जौहरी एवं ललित सक्सेना ने मंच परिवार की वार्षिक पुस्तिका “चेतना” का विमोचन किया। इस स्मारिका में कायस्थ चेतना मंच के 28 वर्षों की गौरवशाली यात्रा का विस्तृत विवरण संकलित है।

रामपुर
कार्यक्रम में मौजूद महामंडलेश्वर। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

 महामंडलेश्वर डॉ. शिवानंद चित्रगुप्त महाराज की रही उपस्थिति

Advertisment

 कायस्थ चेतना मंच के वार्षिक उत्सव में कायस्थ समाज के महामंडलेश्वर डॉ. शिवानंद चित्रगुप्त महाराज (श्री चित्रगुप्त धाम, बरेली) की गरिमामयी उपस्थिति रही।अपने आशीर्वचन में उन्होंने सर्व समाज के कल्याण की कामना की और कहा कि-“बरेली टोल प्लाजा से पूर्व स्थित श्री चित्रगुप्त मंदिर में प्रत्येक रविवार भंडारे का आयोजन होता है। सभी समाजजन वहां पहुंच कर भगवान श्री चित्रगुप्त का आशीर्वाद प्राप्त करें।”

रामपुर
पत्रिका का विमोचन करते कायस्थ समाज के मुख्य अतिथि। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

कायस्थ चेतना मंच के वार्षिक उत्सव में कक्षा 10 व 12 के  निम्न बच्चों को मेधावी छात्र का सम्मान मिला

Advertisment

हेमांग राय अरजित सक्सेना रुद्रांश सक्सेना आलेख सक्सेना अमित सक्सेना ध्रुवांश सक्सेना अधिराज सक्सेना साईं सार्थक कुमारी वैष्णवी सक्सेना कृतिका श्रीवास्तव प्रखर राज सक्सेना कुमारी वंशिका सक्सेना हर्षल सक्सेना वंश सक्सेना यथार्थ सक्सेना अर्णव चित्रांश शुभ चित्रांश आकर्षित सक्सेना कुमारी काशवी दीप ऋषभ सक्सेना कुमारी अक्षरा सक्सेना लक्ष्य विसारिया कुमारी आरोही सक्सेना कुमारी ओजस्वी सक्सेना कुमारी पीहू सक्सेना दक्ष सक्सेना कार्तिकेय सक्सेना दीपांशी सक्सेना उमंग सक्सेना, विभोर भटनागर को सम्मानित किया गया।

रामपुर
कार्यक्रम प्रस्तुत करते बच्चे। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

कायस्थ चेतना मंच के वार्षिक उत्सव में मंच के निम्न सदस्य उपस्थित रहे 

श्री गोपाल कृष्ण श्रीवास्तव, जितेंद्र कुमार नंदा, दिनेश सक्सेना, ललित सक्सेना शिरोहित सक्सेना डॉ राजकुमार विकास माथुर आईएस भटनागर पंकज राय पंकज भटनागर पंकज सक्सेना एडवोकेट संदीप सक्सेना एडवोकेट के के सक्सेना एडवोकेट विजय स्वरूप सक्सेना स्वाति श्रीवास्तव डॉक्टर मीनू सक्सेना सपना सक्सेना शिल्पी बिसारिया सपना सक्सेना शिखा सक्सेना पूनम श्रीवास्तव वर्तिका श्रीवास्तव इत्यादि उपस्थित रहे।

Advertisment
रामपुर
कायस्थ चेतना मंच के कार्यक्रम में श्री कृष्ण लीला प्रस्तुति देते बच्चे। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर
कार्यक्रम में प्रस्तुति देतीं महिलाएं। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर
पुरस्कृत किए गए बच्चे। Photograph: (वाईभीएन नेटवर्क)


यह भी पढ़ें-

Rampur News: जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र जारी होने में देरी से सभासद खौले, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

Rampur News: पुलिस लाइन में आधी रात तक चलीं श्री कृष्ण की लीलाएं, बच्चों की प्रस्तुतियों ने मोहा मन

Rampur News: ब्राह्मण महासभा ने धूमधाम से मनाया स्थापना दिवस, महिला प्रकोष्ठ को सौंपी जिम्मेदारी

Rampur News: बाढ़ से उफनाई कोसी नदी में डूबकर युवक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

Rampur News: बजरंग दल ने निकाली तिरंगा यात्रा, जोरदार स्वागत

Rampur News: श्याम के स्वागत में सजा रहसेना गांव, झांकियों ने कराई कृष्ण लीला की अनुभूति

Rampur News: श्री हरिहर मंदिर पुराना गंज से आज निकलेगी 79वीं रथयात्रा, देश की आजादी के दिन से हो रहा आयोजन

Advertisment
Advertisment